IPL 2022 LSG vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 31 वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 18 रनों से हरा दिया। मुंबई के डीवाई पाटिल ग्राउंड पर लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 6 विकेट पर 163 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ बैंगलोर की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में जोश हेजलवुड ने क्विंटन डी कॉक को आउट करके दिया। पांचवें ओवर में हेजलवुड ने मनीष पांडे को पवेलियन भेज दिया। पावरप्ले में दो विकेट गिरे और 44 रन बनाए। सातवें ओवर में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा। आठवें ओवर में हर्षल पटेल ने केएल राहुल को पवेलियन भेजा दिया। 13वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने दीपक हुड्डा को पवेलियन भेज दिया। क्रुणाल पांड्या को 14 वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने पवेलियन भेजा। 17 वें ओवर में आयुष बदोनी आउट हुए। 19 वें ओवर में जोश हेजलवुड ने मार्क्स स्टोयनिस को पवेलियन भेजा। आखिरी ओवर में जेसन होल्डर आउट हुए।
IPL 2022 LSG vs RCB: गेंद दर गेंद स्कोर कार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
बैंगलोर की ओर से कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 96 रनों की पारी खेली। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में टीम को दो झटका लगा। दुष्मंथा चमीरा ने अनुज रावत और विराट कोहली को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। छठे ओवर में ग्लेन मैक्सेवल को क्रुणाल पांड्या ने पवेलियन भेज दिया। आठवें ओवर में टीम को चौथा लगा। सुयश प्रभुदेसाई को जेसन होल्डर ने पवेलियन भेज दिया। टीम को 5वां झटका 16 वें ओवर में लगा। शाहबाज अहमद रन आउट हुए। 20 ओवर में डुप्लेसिस को जेसन होल्डर ने आउट किया। दोनों टीमों ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया।
Indian Premier League, 2022
Lucknow Super Giants
163/8 (20.0)
Royal Challengers Bangalore
181/6 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 31 )
Royal Challengers Bangalore beat Lucknow Super Giants by 18 runs
IPL 2022, LSG vs RCB: लखनऊ को बैंगलोर ने हराया। अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची।
बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रनों से हरा दिया है। लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए। आखिरी ओवर में 12 रन बने। दो छक्का जड़ने के बाद जेसन होल्डर आउट हो गए। उन्होंने 16 रन बनाए।
19 वें ओवर में जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 रन दिया और एक विकेट लिया। लखनऊ को जीत के लिए 1 ओवर में 31रनों की जरूरत। टीम का स्कोर 19 ओवर में 7 विकेट पर 151।
लखनऊ को 7वां झटका लगा। मार्क्स स्टोयनिस को जोश हेजलवुड ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 24 रन बनाए। नए बल्लेबाज के तौर पर दुष्मंथा चमीरा आए हैं।
18 ओवर का खेल समाप्त। लखनऊ का स्कोर 6 विकेट पर 148 रन। मार्क्स स्टोयनिस 24 और जेसन होल्डर 3 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 2 ओवर में 34 रनों की जरूरत।
आयुष बदोनी का विकेट गिरा। उन्होंने 13 रन बनाए। लखनऊ का स्कोर 17 ओवर में 138 रन 6 विकेट पर। जीत के लिए 3 ओवर में 44 रनों की जरूरत।
लखनऊ का स्कोर 16 ओवर में 5 विकेट पर 128 रन। मार्क्स स्टोयनिस 11 और आयुष बदोनी 11 रन बनाकर क्रीज पर। 4 ओवर में 54 रनों की जरूरत।
लखनऊ का स्कोर 5 विकेट पर 117 रन। मार्क्स स्टोयनिस 3 और आयुष बदोनी 10 रन बनाकर क्रीज पर। 5 ओवर में 65 रनों की जरूरत।
लखनऊ को लगा 5वां झटका। क्रुणाल पांड्या को ग्लेन मैक्सवेल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 42 रन बनाए। जीत के लिए 38 गेंदों पर 74 रनों की जरूरत।
लखनऊ के 100 रनू पूरे और चौथा विकेट गिरा। दीपक हुड्डा 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जीत के लिए 45 गेंदों पर 82 रनों की जरूरत।
12 ओवर का खेल समाप्त। लखनऊ का स्कोर 3 विकेट पर 99 रन। जीत के लिए 8 ओवर में 83 रनों की जरूरत। क्रुणाल पांड्या 38 और दीपक हुड्डा 13 रन बनाकर क्रीज पर।
10 ओवर का खेल समाप्त। लखनऊ का स्कोर 3 विकेट पर 83 रन। दीपक हुड्डा 5 और क्रुणाल पांड्या 31 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 10 ओवर में 99 रनों की जरूरत।
लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा। आठ ओवर का खेल समाप्त। लखनऊ का स्कोर 3 विकेट पर 64 रन। केएल राहुल 30 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार बने। क्रुणाल पांड्या 19 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 12 ओवर में 118 रनों की जरूरत।
पावरप्ले समाप्त। लखनऊ का स्कोर 2 विकेट पर 44 रन। केएल राहुल 25 और क्रुणाल पांड्या 9 रन बनाकर क्रीज पर। मोहम्मद सिराज के ओवर में 11 रन बने। जीत के लिए 14 ओवर में 138 रनों की जरूरत।
हेजलवुड ने दिया लखनऊ को दूसरा झटका। मनीष पांडे 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 23 रन बनाकर केएल राहुल क्रीज पर। टीम का स्कोर 5 ओवर में 2 विकेट पर 33 रन। जीत के लिए 15 ओवर में 149 रनों की जरूरत।
जोश हेजलवुड ने तीसरे ओवर में क्विंटन डी कॉक को आउट करके लखनऊ को पहला झटका दिया। उन्होंने 3 रन बनाए। टीम का स्कोर 2.5 ओवर में 17 रन 1 विकेट पर।
दो ओवर का खेल समाप्त। लखनऊ का स्कोर बगैर किसी विकेट के 14 रन। केएल राहुल 11 और क्विंटन डी कॉक क्रीज पर।
लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू। क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल क्रीज पर हैं। डी कॉक स्ट्राइक पर। मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
20 ओवर का खेल समाप्त। डुप्लेसिस 96 रन बनाकर आउट हुए। बैंगलोर ने 6 विकेट पर 181 रन बनाए। लखनऊ को 182 रनों का टारगेट दिया। जेसन होल्डर ने आखिरी ओवर 4 रन दिए और एक विकेट लिया। दिनेश कार्तिक 13 और हर्षल पटेल 0 रन बनाकर नाबाद रहे।
19 ओवर का खेल समाप्त। बैंगलोर का स्कोर 5 विकेट पर 177 रन। फाफ डुप्लेसिस 94 और दिनेश कार्तिक 11 रन बनाकर क्रीज पर। आवेश खान के ओवर में 13 रन बने। डुप्लेसिस 94 और दिनेश कार्तिक 11 रन बनाकर क्रीज पर।
18 ओवर का खेल समाप्त। बैंगलोर का स्कोर 5 विकेट पर 164 रन। रवि बिश्नोई के ओवर में 14 रन बने। फाफ डुप्लेसिस 90 और कार्ति 3 रन बनाकर क्रीज पर।
बैंगलोर के 150 रन पूरे हुए। टीम का स्कोर 17 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन। फाफ डुप्लेसिस 76 और दिनेश कार्तिक 3 रन बनाकर क्रीज पर।
16 ओवर का खेल समाप्त। बैंगलोर का स्कोर 5 विकेट पर 140 रन। होल्डर के ओवर में 10 रन बने और एक विकेट गिरा। फाफ डुप्लेसिस 68 और दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर क्रीज पर।
बैंगलोर को 5वां झटका लगा। शाहबाज अहमद रन आउट हुए। उन्होंने 26 रन बनाए। टीम का स्कोर 15.2 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन। फाफ डुप्लेसिस 61 रन बनाकर क्रीज पर।
डुप्लेसिस ने अर्धशतक जड़ा। बैंगलोर का स्कोर 14 ओवर में 4 विकेट पर 117 रन। शाहबाज 23 और डुप्लेसिस 50 रन बनाकर क्रीज पर। रवि बिश्नोई के ओवर से 10 रन आए।
बैंगलोर का स्कोर 11 ओवर में 92 रन 4 विकेट पर। ओवर में 5 रन आए। शाहबाज अहमद 15 और फाफ डु प्लेसिस 33 रन बनाकर क्रीज पर।
9 ओवर का खेल समाप्त। बैंगलोर का स्कोर 4 विकेट पर 79 रन। शाहबाज अहमद 10 और फाफ डुप्लेसिस 26 रन बनाकर क्रीज पर।
सुयश प्रभुदेसाई को आठवें ओवर में जेसन होल्डर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 10 रन बनाए। बैंगलोर का स्कोर 4 विकेट पर 62 रन।
क्रुणाल पांड्या ने छठे ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को आउट करके बैंगलोर को तीसरा झटका दिया। उन्होंने 23 रन बनाए। टीम का स्कोर 5.2 ओवर में 44 रन 3 विकेट पर।
4 ओवर का खेल समाप्त। बैंगलोर का स्कोर 4 ओवर में 2 विकेट पर 36 रन। फाफ डुप्लेसिस 8 और ग्लेन मैक्सवेल 21 रन बनाकर क्रीज पर।
दो ओवर का खेल समाप्त। बैंगलोर का स्कोर 2 ओवर में 2 विकेट पर 10 रन। फाफ डुप्लेसिस 1 और ग्लेन मैक्सवेल 2 रन बनाकर क्रीज पर।
IPL 2022, LSG vs RCB: अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने 199-4 का स्कोर खड़ा किया। केएल राहुल ने टीम की ओर से नाबाद 103 रन की पारी खेली। मनीष पांडे ने भी 38 रन का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस की ओर से उसके सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (13) और रोहित शर्मा (6) सस्ते में आउट हो गए। डेवाल्ड ब्रेविस ने 31 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने 37 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 26 रन जोड़े जबकि कीरोन पोलार्ड ने 25 रन बनाए। टीम केवल 181-9 तक पहुंच सकी और मैच हार गई।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हराया था। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189-5 का स्कोर खड़ा किया। ग्लेन मैक्सवेल (55) और दिनेश कार्तिक (66*) ने अर्धशतक जमाया, जबकि शाहबाज अहमद ने 32 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 66 रन बनाए। बाद में टीम के लिए ऋषभ पंत ने 34 रन बनाए। जोश हेजलवुड ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। दिल्ली की टीम 20 ओवर में 173-7 का स्कोर ही बना पाई और मैच हार गई।