पिछले मैच में हार से आहत कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल मैच में 12 मई को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ करो या मरो मैच में फिर से एकजुट प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा। अगर पिछले मैच में कोई टीम 102 रन के बड़े अंतर से पराजित हुई हो तो उसके खिलाफ वापसी करना आसान नहीं होता है लेकिन केकेआर अब किसी भी तरह की ढिलायी बरतने की स्थिति में नहीं है और उसका मुकाबला ऐसी टीम से है जिसकी बल्लेबाजी काफी मजबूत है।

केकेआर के अभी 11 मैचों में दस अंक हैं और अगर दिनेश कार्तिक और उनकी टीम प्लेआॅफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखना चाहती है तो उसे कल का मैच हर हाल में जीतना होगा। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिये राजस्थान रायल्स के खिलाफ 15 रन की हार मुश्किलें लेकर भी आयी। इसके बाद फ्रेंचाइजी की सहमालकिन प्रीति जिंटा और क्रिकेट निदेशक वीरेंद्र सहवाग के बीच मतभेदों की खबर सामने आयी जिसका फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक बयान जारी करके खंडन किया है।

 

किंग्स इलेवन के अभी 10 मैचों में 12 अंक हैं तथा एक जीत से वे प्लेआॅफ के करीब पहुंच जाएंगे लेकिन हार से उसके लिये आगे की राह कठिन हो जाएगी। किंग्स इलेवन की तरफ से केएल राहुल ( दस मैचों में 471 रन ) के लिये यह सत्र शानदार रहा है जबकि क्रिस गेल ( सात मैचों में 311 रन ) ने भी कुछ मैचों में अच्छी फार्म दिखायी है लेकिन उसके अन्य बल्लेबाज पर्याप्त सहयोग नहीं दे पाये हैं जो उसके लिये चिंता का विषय है।

IPL 2018, KXIP vs KKR Highlight:

-किंग्स इलेवन पंजाब ने 18 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन 28, जबकि एंड्रू टाई 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पंजाब को जीत के लिए 56 रन की दरकार। टीम इस वक्त 10.56 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।

-पीयूष चावला अपने दूसरे ओवर में। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद डॉट। तीसरी बॉल पर अश्विन ने चौका लगाया। चौथी गेंद पर दो रन के लिए दौड़। इस ओवर से कुल 9 रन बने। पंजाब- 150/5 (15)

-किंग्स इलेवन पंजाब ने 9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं। आरोन फिंच 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पंजाब को जीत के लिए 153 रन की दरकार। टीम इस वक्त 10.33 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।

-कृष्णा अपने दूसरे ओवर में। पहली ही गेंद पर राहुल ने छक्का लगाया। अगली दो गेंदें डॉट। चौथी बॉल पर सिंगल। इस ओवर से कुल 8 रन बने। पंजाब- 51/0 (5)

-केकेआर की ओर से कृष्णा दूसरा ओवर डालते हुए। पहली बॉल पर राहुल ने चौका जड़ा। तीसरी, चौथी और पांचवीं बॉल पर सिंगल। लास्ट गेंद पर फिर से सिंगल के लिए दौड़। पंजाब- 23/0 (2)

-कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए हैं। दिनेश कार्तिक 19, जबकि आंद्रे रसेल 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। केकेआर विशाल स्कोर की ओर पहुंचता हुआ। टीम इस वक्त 11.27 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।

बरिंदर सरन अपने दूसरे ओवर में। पहली बॉल पर उथप्पा ने सिंगल लिया। स्ट्राइक पर सुनील नारायण दूसरी गेंद पर छक्का, अगली बॉल पर चौका। पांचवीं गेंद पर नारायण ने मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाया। केकेआर- 123/1 (11)

-कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं। रॉबिन उथप्पा 10, जबकि सुनील नारायण 54 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। केकेआर ने बेहतरीन शुरुआत की है। टीम इस वक्त 10.33 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।

-एंड्रू टाई को पांचवें गेंदबाज के रूप में लगा दिया गया है। पहली ही गेंद पर लिन ने छक्के के साथ स्वागत किया लेकिन अगली बॉल पर बोल्ड। क्रीज पर रॉबिन उथप्पा आ चुके हैं। आते ही सिंगल और अगली बॉल पर उथप्पा ने चौका लगाया। केकेआर- 59/1 (6)

रहमान अपने दूसरे ओवर में। पहली बॉल पर लिन ने सिंगल लिया। दूसरी बॉल पर नारायण ने तेज शॉट खेला, जिस पर मुजीब चोटिल होकर मैदान से बाहर गए। इस ओवर को अश्विन जारी रख रहे हैं। तीसरी बॉल पर नारायण ने छक्का लगाया। अगली बॉल पर लॉन्ग ऑन की दिशा में चौका। आखिरी दो गेंदों पर सिंगल। केकेआर- 32/0 (4)

-मुजीब उर रहमान को पंजाब ने गेंद सौंप दी है। पहली बॉल डॉट। इगली गेंद पर सिंगल। तीसरी बॉल पर कोई रन नहीं। अगली दो गेंदों पर एक-एक रन के लिए दौड़। लास्ट बॉल पर नारायण ने तीन रन जुटाए। केकेआर- 15/0 (2)