राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सत्र में ऑरेंज कैप अपने नाम किया। इंग्लैंड के खिलाड़ी ने 17 मैचों में 57.53 के औसत और 149.05 के स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए। दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल 616 रन के साथ रहे। बटलर ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वार्नर के 848 रनों को पीछे छोड़ दिया और आईपीएल के एक सीजन में अब तक के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

बटलर ने आईपीएल 2022 में चार शतक और चार अर्धशतक भी जड़े। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली से पीछे रह गए, जिन्होंने 2016 में कुल 973 रन बनाए थे। कोहली ने भी चार शतक जड़े थे। बैंगलोर की टीम भी फाइनल में पहुंची थी और सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी। दोनों क्रिकेटरों ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया, लेकिन टीम खिताब नहीं जीत सकी।

विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूके- बटलर ने क्वालीफायर-2 में बैंगलोर के खिलाफ सीजन का चौथा शतक लगाकर विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास फाइनल में शतक लगाकर एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका था, लेकिन वह 39 रन बनाकर आउट हो गए। सीजन के शुरुआत में जिस तरह की फॉर्म में वह चल रहे थे ऐसा लगा रहा था वह विराट कोहली के एक सीजन में 973 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। कुछ मैचों में वह जल्द आउट हो गए।

ऑरेंज कैप के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे बटलर- बटलर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला। उन्होंने फाइनल में राजस्थान की हार पर उन्होंने निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, ” निराश होना स्वाभाविक है। दुर्भाग्य से मैंने अपने करियर में बहुत सारे फाइनल हारे हैं।” हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें अपेक्षा नहीं थी कि वह 863 रन बनाएंगे।

बटलर ने कहा, “आज के अलावा मैं अपेक्षा से ज्यादा से हासिल किया। हम वास्तव में ट्राफी जीतना चाहते थे। इससे निराश हैं। हार्दिक और टीम को बहुत-बहुत बधाई। वे चैंपियन बनने के योग्य थे। मेरा लक्ष्य टीम के लिए अपनी भूमिका निभाना है। अच्छी टीमों में आपको सभी पर बहुत भरोसा होता है। हमें अपनी टीम में सभी पर बहुत भरोसा है। आज खेलने के अवसर के लिए बहुत आभारी। “