इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में शानदार फॉर्म में चल रही संजू सैमसन की कप्तानी राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम का सामना फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। राजस्थान की टीम इस मैच में जीत दर्ज करके जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। टीम दो में से दो मैच जीतकर अंक तालिक में शीर्ष पर है। वहीं बैंगलोर की टीम दो में से एक जीतकर सातवें पायदान पर है।

संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर रहे हैं। बटलर शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने मुंबई के खिलाफ मैच में शतक भी जड़ा। जायसवाल अभी तक लय में नहीं दिखे हैं। वहीं देवदत्त पड्डिकल और संजू सैमसन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। शिमरोन हेटमायर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। रियान पराग को बल्लेबाजी का उतना अवसर अभी नहीं मिला है।

गेंदबाजी की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट अपनी गेंदों से विरोधी टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ कहर बरपा रहे हैं। युजवेंद्र चहल की फिरकी भी खूब चल रही है। रविचंद्रन अश्विन को भले ही ज्यादा विकेट न मिला हो लेकिन उन्होंने भी कसी हुई गेंदबाजी की है। टीम के साथ दिक्कत ऑलराउंडर खिलाड़ियों की कमी है। नाथन कूल्टर नाइल के अलावा टीम के पास जिमी नीशम हैं।

वहीं बैंगलोर की बात करें तो कप्तान फाफ डुप्लेसिस के साथ अनुज रावत पारी की शुरुआत कर रहे हैं। नंबर तीन पर पूर्व कप्तान विराट कोहली आते हैं। इसके बाद दिनेश कार्तिक आते हैं, जिन्होंने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। अनुज रावत दोनों मैच में फेल रहे हैं, लेकिन टीम उनको एक और मौका दे सकती है। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल टीम से जुड़ गए हैं, लेकिन वह आज के मैच में नहीं खेल पाएंगे।

दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का आदेश है कि पाकिस्तान दौरा समाप्त होने तक कंगारू खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में टीम को उनकी सेवा 6 अप्रैल के बाद ही मिल सकेगी। गेंदबाजों की बात करें तो टीम के पास हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज हैं। इसके अलाव डेविड विली और शाहबाज अहमद और आकाशदीप है। तीनों का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग XI
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग XI
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा