दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को कहा कि टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ टाइफाइड से पीड़ित हैं। राजस्थान रॉयल्स पर आठ विकेट की जीत के पंत ने कहा कि टीम को शीर्ष क्रम में शॉ की कमी खल रही है। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने कहा, “हमें उनकी कमी खल रही हैं, लेकिन हमारा उस पर नियंत्रण है। डॉक्टर ने मुझे बताया है वह टाइफाइड या ऐसाे ही किसी बीमारी की चपेट में हैं।”
शॉ को रविवार को तेज बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने खुद अपने अस्पताल के बिस्तर से एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा करते हुए कहा था कि उन्हें जल्द ही वापसी की उम्मीद है। शॉ की जगह खेल रहे श्रीकर भरत राजस्थान के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए। दिल्ली के लिए जीत काफी जरूरी थी। इस जीत के साथ टीम का प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदें जीवित हैं।
पंत ने मैच के बाद कहा कि के बाद कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला बढ़िया रहा, लेकिन क्षेत्ररक्षण थोड़ा बेहतर हो सकता था। मैच के बाद पंत ने कहा, ‘‘यह ‘परफेक्ट’ मैच के करीब था क्योंकि मेरा मानना है कि सुधार की गुजांइश हमेशा रहती है। हमारा क्षेत्ररक्षण थोड़ा बेहतर हो सकता था। इस तरह की पिच पर जहां थोड़ा टर्न रहता है, नतीजा किसी भी तरफ जा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘खुश हूं कि पहले गेंदबाजी की। मुझे लगा कि 140-160 रन का स्कोर अच्छा था जो मैंने टॉस के समय भी कहा था। हम वहां तक पहुंचे।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने हार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘बहुत निराशाजनक रात रही। हम कुछ रन और कुछ विकेट कम रह गए। हमें 15 रन और बनाने चाहिए थे। वहीं गेंदबाजी करते हुए हमसे कुछ कैच छूट गए और एक बार स्टंप पर गेंद हिट करने के बाद भी गिल्लियां नहीं गिरीं।’’
मार्श को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुना गया, उन्होंने 89 रन की पारी के अलावा तीन ओवर में 25 रन देकर दो विकेट भी झटके। मार्श ने कहा, “पावरप्ले में गेंद स्विंग कर रही थी इसलिए जब से मैंने टी20 क्रिकेट खेलना शुरू किया है तब से मेरे लिए यह सबसे मुश्किल पावरप्ले था।’’ उन्होंने आस्ट्रेलिया के अपने साथी वार्नर की भी प्रशंसा की। मार्श ने कहा, ‘‘मुझे डेवी (वार्नर) के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है। हमने काफी अच्छी साझेदारियां की हैं।’’
रॉयल्स के अभी 12 मैचों में 14 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है जबकि दिल्ली इतने ही मैचों में 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।रॉयल्स के अभी 12 मैचों में 14 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है जबकि दिल्ली इतने ही मैचों में 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।