इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में धाकड़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन राजस्थान रॉयल्स (RR) से खेल रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी,लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला था। उन्होंने चार ओवर में महज 21 रन दिए थे। टीम का अगला मैच मुंबई इंडियंस (MI) से है। इससे पहले दिग्गज ऑफ स्पिनर ने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के ऐसे दो खिलाड़ी है, जिनके खिलाफ उन्हें खेलना पसंद है। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है।

ईएसपीएनक्रिकइफो के एक शो पर अश्विन ने कहा, “सच कहूं तो मुझे विराट और रोहित के साथ आमना-सामना पसंद है। मुझे लगता है कि वे दो क्वालिटी बैट्समैन हैं जो, मेरे साथ खेले हैं और ड्रेसिंग रूम में रहे हैं। मै अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके खिलाफ नहीं खेलता, लेकिन ऐसा आईपीएल में होता है, तो मुझे उनके साथ आमना-सामना पसंद है।”

अश्विन ने आगे कहा, ” उन्हें (रोहित और कोहली) को टीम के किसी गेंदबाज से आउट होना पसंद नहीं है। ऐसे में मुझे उनसे मुकाबला पसंद है। हर साल इसके लिए इंतजार करता हूं।” बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 का अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 61 रन से जीता। सनराइजर्स के खिलाफ मैच में युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट लिए।

फ्रेंचाइजी का अगला मुकाबला शनिवार को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस से होगा। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच 5 अप्रैल को खेला जाएगा। अश्विन ने अब तक खेले 168 आईपीएल मैचों में 27.95 की औसत से 145 विकेट हासिल की है। टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4-34 है।

ऑफ स्पिनर ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का नेतृत्व भी किया है। राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदे जाने से पहले, अश्विन दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेल रहे थे, लेकिन उन्हें ऋषभ पंत की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया और स्पिनर को इस साल मेगा ऑक्शन में में राजस्थान ने खरीदा था।