इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में आज पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) से होगा। लखनऊ की टीम अभी अंक तालिका में चौथे स्थान पर चल रही है। टीम ने आठ मैच से पांच में जीत दर्ज की है जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की टीम आठ मैच में चार जीत और इतनी ही हार के साथ छठे स्थान पर है। सुपरजाइंट्स ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स को 36 रन से हराया था जबकि पंजाब किंग्स की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को 11 रन से हराने के बाद इस मुकाबले में उतरेगी।

लखनऊ की टीम की बात करें तो राहुल शीर्ष क्रम में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वह मौजूदा सत्र में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ दो शतक जड़ चुके हैं और एक अर्धशतक भी लगाया है। वह 368 रन के साथ सत्र में दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने मौजूदा सत्र में अब तक उनसे अधिक रन बनाए हैं। टीम को उम्मीद होगी कि अन्य बल्लेबाज कप्तान राहुल का अच्छा साथ देंगे जिसमें उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डिकॉक भी शामिल हैं।

डिकॉक मुंबई के खिलाफ सिर्फ 10 रन बना पाए थे। डिकॉक ने अब तक 225 रन बनाए हैं लेकिन अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं। उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए लखनऊ की बल्लेबाजी को मजबूती देनी होगी। अनुभवी मनीष पांडे, आक्रामक बल्लेबाजों मार्कस स्टोयनिस और क्रुणाल पंड्या, भरोसेमंद दीपक हुड्डा और युवा आयुष बडोनी के अलावा वेस्टइंडीज के आलराउंडर जेसन होल्डर की मौजूदगी में लखनऊ के बल्लेबाजी क्रम में गहराई है।

टीम के गेंदबाजों ने भी ठीक प्रदर्शन किया है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा और होल्डर ने प्रभावित किया है। दोनों ने अब तक मिलकर 14 विकेट चटकाए हैं और पंजाब के खिलाफ भी उन्हें इस प्रदर्शन को जारी रखना होगा। स्पिनर क्रुणाल और रवि बिश्नाई के आठ ओवर महत्वपूर्ण हो सकते हैं और मैच का रुख बदल सकते हैं। मुंबई के खिलाफ तेज गेंदबाज आवेश खान नहीं खेले थे। आज के मैच में उनकी वापसी होती है तो मोहसिन खान को बाहर बैठना पड़ेगा।

पंजाब की बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन पिछले मैच में नाबाद 88 रन की पारी खेलकर फॉर्म में लौटे हैं। कप्तान मयंक अग्रवाल की फॉर्म चिंता का विषय है। मौजूदा सत्र में वह अब तक सात मैच में सिर्फ एक अर्धशतक जड़ पाए हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले भानुका राजपक्षे ने प्रभावित किया है। उन्होंने सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच में 32 गेंद में 42 रन की पारी खेली पंजाब को अगर बड़ा स्कोर खड़ा करना है या बड़ा लक्ष्य हासिल करना है तो शीर्ष क्रम को लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो जैसे बल्लेबाजों के लिए मजबूत मंच तैयार करना होगा।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की अगुआई में पंजाब का गेंदबाजी आक्रमण काफी संतुलित है और टीम राहुल को बड़ी पारी खेलने से रोकने का प्रयास करेगी। पंजाब की टीम के पास रबाडा के अलावा डेथ ओवरों में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा, रिषी धवन और राहुल चाहर जैसे गेंदबाज हैं जिन्हें बड़े स्कोर वाले मुकाबलों के लिए पहचाने जाने वाले एमसीए स्टेडियम पर राहुल पर अंकुश लगाना होगा। लेग स्पिनर चाहर 10 विकेट के साथ पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज हैं लेकिन उन्हें भी अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है।

लखनऊ सुपरजायंट्स संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, अवेश खान / मोहसिन खान, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा

लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम पंजाब किंग्स ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1

शिखर धवन (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, मनीष पांडे, जेसन होल्डर (उपकप्तान), कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, मोहसिन खान।

लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम पंजाब किंग्स ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, दीपक हुड्डा, लियाम लिविंगस्टोन (उप-कप्तान), क्रुणाल पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, ऋषि धवन, संदीप शर्मा, दुष्मंथा चमीरा।