इंडियन प्रीमिर लीग के 15वें सत्र (IPL 2022) में सोमवार को केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच खेला जाएगा। लखनऊ अपना तीसरा और हैदराबाद अपना दूसरा मैच खेलेगी। हैदराबाद की टीम पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार गई थी। वहीं लखनऊ की टीम गुजरात टाइटंस से हारने के बाद दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत हासिल की।
क्या होगी हैदराबाद की रणनीति- विलियमसन की कप्तानी वाली टीम का प्रदर्शन राजस्थान के खिलाफ काफी खराब रहा था। एडेन मार्करम और वॉशिंग्टन सुंदर के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका था। इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो सुंदर को नई गेंद पावरप्ले में इस्तेमाल करना होगा। पिछले मैच में वह प्रभावी नहीं दिखे थे। शुरुआती ओवरों में इस्तेमाल करने का कारण क्विंटन डीकॉक और केएल राहुल हैं। डिकॉक को पेस पसंद है, ऐसे में उनके खिलाफ सुंदर प्रभावी हो सकते हैं। राहुल के खिलाफ भी सुंदर का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने दाएं हाथ के गेंदबाज के खिलाफ 17 गेंद की है और केवल 18 रन दिए हैं और एक बार विकेट भी लिया है। सिर्फ एक मैच के बदलाव संभव नहीं लगता। ऐसे में टीम बगैर बदलाव के मैदान पर उतर सकती है।
होल्डर को मिल सकता है मौका- लखनऊ की टीम की बात करें तो मनीष पांडे और राहुल को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों से आज टीम को रन की दरकार होगी। युवा आयुष बडोनी ने काफी प्रभावित किया है। एविन लुईस ने भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। जेसन होल्डर टीम के साथ जुड़ गए हैं। उन्हें दुसमंथा चमीरा या एंड्रयू टाय की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11-
केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक
लखनऊ सुपरजाइंट्स संभावित प्लेइंग 11-
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा/एंड्रयू टाय, अवेश खान