इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) से होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम लगातार सात में सात मैच हारकर लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ऐसे में टीम इस सीजन में अपना पहला जीत दर्ज करना चाहेगी। वही केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम 7 में चार मैच जीतकर अंक तालिका पांचवें स्थान पर है।

आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच पहले एक मुकाबला हो चुका है। लखनऊ ने उस मैच में मुंबई को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। राहुल ने उस मैच में शतक जड़ा था। मुंबई के लिए चिंता का सबब इशान किशन और रोहित शर्मा का फॉर्म है। तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने कुछ अच्छी पारी खेली हैं। डेवाल्‍ड ब्रेविस भी लय में दिखे हैं। जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई गेंदबाज लय में नहीं दिखा है।

वहीं लखनऊ की बात करें तो केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। आयुष बडोनी ने भी प्रभावित किया है। दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या को भी अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। आवेश खान और रवि बिश्नोई अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम के पास जेसन होल्‍डर और मार्कस स्‍टोइनिस जैसे ऑलराउंडर भी हैं।

लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित प्लेइंग 11:
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्‍टोइनिस, जेसन होल्डर, दुष्‍मंता चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्‍नोई।

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्‍स, रिले मेरेडिथ, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह

मुंबई बनाम लखनऊ ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1:
केएल राहुल (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, जेसन होल्डर (उपकप्तान), आवेश खान, जसप्रीत बुमराह, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, रवि बिश्नोई।

मुंबई बनाम लखनऊ ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2:
क्विंटन डी कॉक (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कीरोन पोलार्ड, आयुष बडोनी, कुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, रिले मेरेडिथ।