इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के पैट कमिंस ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे कंगारू खिलाड़ी ने सिर्फ 4 चौके और छह छक्कों की मदद से 15 गेंदों पर 56 ने बना डाले। यहीं नहीं उन्होंने एक ही ओवर में 35 रन कूट दिए। इस पारी के बदौलत श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने 16 ओवर में ही 162 रनों के टारगेट को हासिल कर लिया। कमिंस की पारी से टीम के मालिक शाहरुख खान काफी हुए और उन्होंने कहा कि उन्हें रसेल की तरह नाचने का मन हो रहा है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुंह से निवाला छीन लिया।

शाहरुख खान ने पैट कमिंस को टैग करते हुए ट्वीट करके कहा, ” पैट कमिंस मैं आंद्रे की तरह डांस करना चाहता हूं और पूरी टीम की तरह मैं भी आपको गला लगाना चाहता हूं। केकेआर का शानदार प्रदर्शन और कहने को क्या बचा है। पैट दिए छक्के। “

वहीं वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके मुंबई पर चुटकी ली और कहा, ” मुंह से निवाला छीन लिया… सॉरी वड़ा पाव छीन लिया। पैट कमिंस ने क्लीन हिटिंग का शानदार नजारा पेश किया, 15 गेंदों में 56 रन… जीरा बत्ती। ” इसे लेकर उन्हें ट्रोल करने पर एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ” वड़ा पाव का संदर्भ मुंबई के लिए है, यह एक शहर जो वड़ा पाव के लिए काफी फेमस है। रोहित के प्रशंसक ठंडा लो, मैं आप लोगों की तुलना में उनकी बल्लेबाजी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।” इसके अलावा सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी मजेदार रिएक्शन दिए हैं।

केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी- मुंबई के खिलाफ कमिंस ने केवल 14 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करके अपना नाम आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची दर्ज करा लिया। उन्होंने केएल राहुल के 4 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। राहुल ने 2018 में पंजाब के खिलाफ खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ 14 गेंदों में फिफ्टी जड़ दिया था। ये आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी है।

डेनियल शम्स की उड़ाई नींद- पैट कमिंस ने 16वें ओवर में डेनियस शम्स की नींद उड़ा दी। उन्होंने इस ओवर में 35 रन जड़ दिए। उन्होंने इस ओवर में चार छक्के और दो चौके लगाए और एक नो बॉल पर दो रन भी मिला। इससे पहले शम्स ने दो ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट लिया था।