आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ उन्होंने शानदार 69 रनों की पारी खेली। वे गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा है कि वि फिलहाल आईपीएल पर फोकस कर रहे हैं और टीम इंडिया में वापसी पर उनका ध्यान नहीं है।
ऑलराउंडर ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच नामीबिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दुबई में खेला था, लेकिन अपनी पीठ की सर्जरी के कारण अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे थे। मैच के बाद उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह मेरी (भारत) वापसी है और दूसरी बात यह है कि मैं अपनी वापसी पर ध्यान नहीं देता। मैं उस मैच; पर ध्यान केंद्रित करता हूं, जो मैं खेलता हूं। फिलहाल मैं आईपीएल खेल रहा हूं और आईपीएल पर ध्यान दूंगा, फिर देखेंगे कि भविष्य कहां ले जाता है। यह अब मेरे हाथ में कभी नहीं है। मैं उस टीम पर ध्यान केंद्रित करता हूं, जिसमें मैं खेल रहा हूं। हम अच्छा कर रहे हैं और मैं बहुत खुश हूं।”
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 156/9 का स्कोर खड़ा किया। कोलकाता के आंद्रे रसेल ने 20 वें ओवर में चार विकेट लिए। हार्दिक ने कहा “मुझे लगता है कि हम 10-15 रन कम थे, उन्होंने बहुत मजबूती से पारी खत्म किया, लेकिन अपने गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए मैंने चांस लिया। विकेट में उछाल था। बैक ऑफ द लेंथ बॉल अच्छा काम कर रहा था।”
ऑलराउंडर ने आगे कहा कि वह गुजरात टाइटंस की कप्तानी का आनंद ले रहे हैं। वह हमेशा जिम्मेदारी लेना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, “कप्तानी निश्चित रूप से मदद करती है। मैं एक ऐसा क्रिकेटर हूं जो जिम्मेदारी लेना पसंद करता है। मुझे खेल की थोड़ी समझ है।आप सफल हैं क्योंकि आपको खेल की समझ है। इतने सारे मैच खेलने के बाद मैं अपने अनुभव का उपयोग करने में सक्षम हूं। अब तक सब ठीक है।”
गुजरात टाइटंस ने सीजन की अपनी छठी जीत हासिल करने और आईपीएल 2022 तालिका में शीर्ष पर है। टीम ने इस सत्र में अबतक का सबसे कम टोटल 156 रन डिफेंड किया। हार्दिक पांड्या ने 49 गेंदों में कप्तान की 67 रनों की पारी खेली, जबकि डेविड मिलर ने 27 रनों की पारी खेली। केकेआर की ओर से टिम साउदी ने तीन, जबकि शिवम मावी और उमेश यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया।