इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में आज पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात की टीम शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही है। दो में से दोनों मैच जीती है। वहीं मंयक अग्रवाल की टीम के लिए यह चौथा मैच होगा। टीम तीन में दो मैच जीती है। पंजाब की टीम जहां इस मैच के लिए एक बदलाव कर सकती है तो वहीं गुजरात की टीम में दो बदलाव हो सकते हैं।
वेड और विजयशंकर हो सकते हैं ड्रॉप- गुजरात की टीम की बात करें तो मैथ्यू वेड और विजयशंकर को ड्रॉप किया जा सकता है। वेड दोनों मैचों में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे हैं। वहीं शंकर भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में फ्लॉप रहे हैं। वेड की जगह अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को मौका मिल सकता है। वहीं शंकर की जगह गुरकीरत सिंह मान को टीम में जगह मिल सकती है। पिछले मैच में ओपनर शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की थी। लॉकी फर्ग्युसन और मोहम्मद शमी की मौजूदगी से टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत दिखाई दे रही है।
बेयरस्टो को मिल सकता है मौका- पंजाब की बात करें तो भनुका राजपक्षे की जगह जॉनी बेयरस्टो को मौका मिलना लगभग तय है। मयंक अग्रवाल और शिखर धवन पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। पिछले मैच में लियम लिविंगस्टोन ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं युवा जितेश शर्मा और वैभव अरोड़ा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी की बात करें तो टीम के पास कगिसो रबाडा के अलावा अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर हैं।
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11- शुभमन गिल, मैथ्यू वेड/रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), विजयशंकर/गुरकीरत सिंह मान, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर सदरांगनी, राशिद खान, वरुन आरोन, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी।
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग 11- शिखर धवन,मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे/जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा।