लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे कुछ खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में शानदार प्रदर्शन किया है। इन खिलाड़ियों में दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के नाम प्रमुख हैं। ऐसे में चर्चा होने लगी है कि क्या इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। पिछले साल यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में धवन, चहल और कुलदीप को मौका नहीं मिला था। विराट कोहली की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। ऐसे में आइए गौर करते आईपीएल 2022 में इनके प्रदर्शन पर-
दिनेश कार्तिक- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए दिनेश कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 12 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 274 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और औसत 68.50 का रहा है। वह आठ बार नॉट आउट रहे हैं। इस दौरान केवल एक अर्धशतक लगाने का कारण यह है कि वह ऐसे समय पर बल्लेबाजी करने आते हैं जब काफी कम गेंदों का खेल बचा रहता है। आरसीबी की टीम ने उन्हें फिनिशर का रोल दिया है और वो इसे बखूबी निभा रहे हैं।
शिखर धवन- लंबे समय से शिखर धवन टीम इंडिया के लिए मैच विनर रहे हैं। आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनका बल्ला खूब चलता है। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें टीम में मौका नहीं मिला था। वह टी-20 टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। आखिरी बार वह जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच खेले थे। इस दौरान बतौर ओपनर रोहित शर्मा, केएल राहुल और इशान किशन खेले हैं। अब आईपीएल 2022 में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का प्रदर्शन देखकर नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा। उन्होंने अबतक 11 मैचों की 11 पारियों में 42.33 की औसत से 381 रन बनाए हैं। 122.12 का उनका स्ट्राइक रेट रहा है। वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर हैं।
युजवेंद्र चहल- पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल को नहीं चुना गया था। टीम में स्पिनर के तौर पर चार खिलाड़ियों का चयन हुआ था, उसमें इस लेग स्पिनर का नाम नहीं था। रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन और वरुण चक्रवर्ती का चयन हुआ था। आईपीएल 2022 का प्रदर्शन देखते हुए उनका चयन इस साल के वर्ल्ड कप के लिए लगभग तय है। राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए उन्होंने 12 मैचों में 23 विकेट लिए हैं और पर्पल कैप उनके पास है।
कुलदीप यादव- बाएं हाथ के चाइना मैन स्पिनर कुलदीप यादव भी लंबे समय से तरजीह नहीं मिल रही है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर स्पिनर उनका भी चयन होना लगभग तय है। अबतक 12 मैचों में 18 विकेट लेने वाला यह गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर है। कुलचा (कुलदीप और चहल की जोड़ी) किसी भी टीम के खिलाफ असरदार साबित हो सकता है।