इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम 9 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। वहीं केन विलियमसन की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम 9 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में 5वें नंबर पर है।
अपने पिछले मैच में दिल्ली को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ छह रन से हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले दो मैचों में जीत नहीं मिली। पिछले मैच में हैदराबाद को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 13 रन से हार का सामना करना पड़ा।
दिल्ली की टीम की टीम की बात करें तो पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि , पिछले कुछ मैचों में शॉ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। दोनों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में मिशेल मार्श, रिषभ पंत और ललित यादव होंगे। इसके अलावा टीम के पास रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव पर्पल कैप की रेस में हैं। मुस्तफिजुर रहमान ने लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इस मैच में चेतन सकारिया की जगह खलील अहमद की वापसी हो सकती है।
हैदराबाद की बात करें तो केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का दारोमदार होगा। इसके अलावा राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन हैं। वाशिंगटन सुंदर चोटिल हैं। उनकी जगह जगदीश सुचित को मौका मिल सकता है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार, मार्को येनसेन, उमरान मलिक और टी नटराजन हैं।
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया/खलील अहमद।
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जे सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को येनसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन।
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1:
डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, शशांक सिंह, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक (उपकप्तान), मार्को जानसेन।
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2:
पृथ्वी शॉ, केन विलियमसन (कप्तान), मिशेल मार्श, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान) , ललित यादव, जगदिश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।