डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) की शुरुआत बेहद ही खराब रही है। रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली टीम को लगातार तीन में से तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता नाइटराइडर्स के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स ने उसे हराया। इसके बाद सोमवार को पंजाब किंग्स ने उसे 54 रनों से शिकस्त दी। इस बीच महान क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की धीमी बल्लेबाजी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वह एक दो रन लेने के लिए भी जूझते दिखाई दिए।

पंजाब की टीम ने चेन्नई को 181 रनों का लक्ष्य दिया था। धोनी जब बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए तब चेन्नई की टीम पांच विकेट गंवाकर संकट में थी। ऐसे में उन्होंने शिवम दुबे के साथ 62 रनों की साझेदारी की, लेकिन इस दौरान उनकी बल्लेबाजी काफी धीमी रही। इसके कारण उनके साथी बल्लेबाज दुबे पर तेजी से रन बनाने पर दबाव बना और वह आउट हो गए।

ऐसे में धोनी की बल्लेबाजी को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि पंजाब के खिलाफ वह फंसे हुए दिखाई दे रहे थे। उन्होंने कहा, “एमएसडी के साथ आप देखते हैं कि वह भले ही वह बड़े शॉट मारना शुरू नहीं करते, लेकिन एक-दो रन लेकर स्ट्राइक रोटेट करते रहते हैं। इस बार वह ऐसा नहीं कर पाए। यहीं पर सीएसके फंस गई।”

गावस्कर ने आगे कहा, “शिवम दुबे काफी अच्छा हिट लगा रहे थे। उनको साथ नहीं मिला। जब आपको 20 रन प्रति ओवर बनाना होता तो यह बेहतरीन खिलाड़ियों के लिए भी आसान नहीं होता।” चेन्नई के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडेन ने कहा कि दुबे को साथ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि शिवम दुबे ने शानदार पारी खेली। दुर्भाग्य से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। एमएस धौनी का भी दिन नहीं था और उन्होंने 80 के स्ट्राइक रेट स रन बनाए।

इस बीच, गावस्कर ने कहा कि अभियान की खराब शुरुआत के बाद नए कप्तान रवींद्र जडेजा पर काफी दबाव होगा। हालांकि, इस महान बल्लेबाज ने यह भी कहा कि गत चैंपियन के लिए सब कुछ खत्म नहीं हुआ है। उन्हें लगता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के पिछले सीजन में फाइनल में पहुंचने से टीम प्रेरणा ले सकती है।