इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में आज चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। पिछले साल की विजेता टीम चेन्नई ने इस साल काफी खराब प्रदर्शन किया है। टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात की टीम ने अपने पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। प्लऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है।
गुजरात की टीम चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज करके शीर्ष दो में जगह पक्की करने का प्रयास करेगी। टीम 12 मैच में 18 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है। वहीं अंक तालिका में 9वें नंबर मौजूद चेन्नई की टीम बाकी बचे दो मैच में प्रतिष्ठ बचाने के इरादे से खेलेगी। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, कप्तान हार्दिक, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा और राहुल तेवतिया ने सत्र के दौरान टाइटंस की ओर से अच्छी बल्लेबाजी की है और सुपरकिंग्स के खिलाफ भी वे इस लय को जारी रखना चाहेंगे।
टीम का सबसे मजबूत पक्ष गेंदबाजी आक्रमण है, जिसमें मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन और राशिद खान जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज शामिल हैं। शमी 16 विकेट के साथ टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं जबकि फर्ग्युसन अपनी तूफानी गेंदबाजी के किसी भी बल्लेबाजी क्रम को परेशानी में डालने में सक्षम हैं। राशिद भी धीमी शुरुआत के बाद लय हासिल कर चुके हैं और पिछले मैच में उन्होंने चार विकेट चटकाए थे। यश दयाल ने भी विकेट हासिल किए हैं. लेकिन उनकी इकोनॉमी रेट चिंता का विषय है जबकि आर साई किशोर ने अपने पहले ही मैच में राशिद का अच्छा साथ निभाते हुए दो विकेट चटकाए।
सुपरकिंग्स के लिए मौजूदा सत्र बुरे सपने की तरह रहा है और शुरुआत से ही कुछ भी चीज उसके पक्ष में नहीं हो रही है। महेंद्र सिंह धोनी की जगह रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाने का फैसला गलत साबित हुआ और यह आलराउंडर कप्तान की भूमिका में कभी सहज नजर नहीं आया जिसके कारण इस दिग्गज विकेटकीपर को दोबारा टीम की कमान संभालनी पड़ी। इतना ही काफी नहीं था तो सुपरकिंग्स और जडेजा के बीच अनबन की अटकलें भी सामने आई।
जडेजा पसली में चोट के कारण पिछले मैच से पहले ही घर लौट गए। डेवोन कॉनवे ने सीमित मौके मिलने के बावजूद सुपरकिंग्स के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है जबकि शिवम दुबे और ऋतुराज गायकवाड़ भी अच्छी पारी खेलना चाहेंगे। दीपक चाहर और एडम मिल्ने की गैरमौजूदगी में सुपरकिंग्स के गेंदबाज भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। मुकेश चौधरी और सिमरनजीत सिंह ने प्रभावित किया लेकिन नई गेंद के स्तरीय गेंदबाजों की कमी के अलावा स्पिन विभाग में मोईन अली और महेश तीक्षणा भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए।
चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना / प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी / राजवर्धन हैंगरगेकर
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11
रिद्धिमान शाहा (विकेटकीपर), शुभम गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अलजारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी।
चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम गुजरात टाइटंस ड्रीम 11 के लिए सुझाई गई पहली टीम
शुभमन गिल, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, एमएस धोनी, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी।
कप्तान: हार्दिक पांड्या, उप-कप्तान: राशिद खान, विकेटकीपर: एमएस धोनी।
चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम गुजरात टाइटंस ड्रीम 11 के लिए सुझाई गई दूसरी टीम
रिद्धिमान साहा, ऋतुराज गायकवाड़, 3 डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, डेविड मिलर, एमएस धोनी, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मुकेश चौधरी, मोहम्मद शमी, यश दयाल।
कप्तान: एमएस धोनी, उप-कप्तान: डेविड मिलर, विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा।