IPL 2021, CSK vs SRH Dream11 Team Prediction, Playing 11, Players List Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वे संस्कारण का 23वां मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदाराबाद SRH) के बीच खेला जाएगा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदाराबाद हर हाल में जीतना चाहेगा। चेन्नई ने इस सीजन में पांच में से अब तक चार मैच जीते हैं। टीम को सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार मिली थी। दूसरी तरफ, हैदराबाद ने अब तक पांच में से केवल एक ही मैच जीता है।
हैदराबाद को एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली थी। उसके बाद से टीम को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। डेविड वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद के लिए उसकी सबसे बड़ी चिंता उसका मध्यक्रम का रन बनाना है। केन विलियम्सन के आने के बाद नंबर तीन पर टीम को कुछ मजबूती मिली है। इस मैच में हैदाराबाद विराट सिंह की जगह फिर से मनीष पांडे को वापस लाना चाहेगी, जिनका अंतर्राष्ट्रीय अनुभव टीम के काम आ सकता है। हालांकि मनीष पांडे को जितने मैच खिलाए गए थे उसमें वो सफल होते नजर नहीं आए थे।
संभावित टीम
चेन्नई सुपरकिंग्सः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेट कीपर), रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, सैम क्यूरन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिडी, दीपक चाहर
सनराइजर्स हैदराबादः डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, राशिद खान, जगदीश सोहित, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स ने दो बदलाव करते हुए अभिषेक शर्मा और विराट सिंह की जगह मनीष पांडे और संदीप शर्मा को मौका दिया है। सुपरकिंग्स ने भी दो बदलाव करते हुए ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर की जगह लुंगी एनगिडी और मोईन अली को टीम में शामिल किया है।
चेन्नई के लिए दीपक चहर बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। चहर के अलावा सैम कुरन, शार्दुल ठाकुर, और ड्वेन ब्रावो भी बेहतरीन फॉर्म में हैं। पिछले मैच में इमरान ताहिर को मौका मिला था। ताहिर ने उस मैच में दो विकेट झटके थे।
हैदराबाद के पास राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा और खलील अहमद जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। नटराजन इस समय फॉर्म में नहीं है और भुवनेश्वर कुमार अब भी चोटिल हैं। ऐसे में राशिद को एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी करनी होगी।
केन विलियमसन बेहतर बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन हैदराबाद को मध्य क्रम को मजबूत बनाने के लिए एक और विकल्प की ओर देखना होगा। मनीष पांडे को अगर आज मौका मिलता है तो हैदराबाद मजबूत दिखाई देगा।
चेन्नई की बल्लेबाजी काफी मजबूत दिखाई दे रही है और इसे रोकना हैदराबाद के गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती होगी। ओपनिंग में फॉफ डुप्लेसिस और रितुराज गायकवाड टीम को अच्छी शुरूआत दे रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अबतक यह सीज़न अच्छा रहा है। चेन्नई के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और रितुराज गायकवाड़ बेहतरीन फॉर्म में हैं। इसके अलावा सुरेश रैना और रवीद्र जडेजा का भी बल्ला जमकर बोल रहा है।
मैच में हैदराबाद विराट सिंह की जगह फिर से मनीष पांडे को वापस लाना चाहेगी, जिनका अंतर्राष्ट्रीय अनुभव टीम के काम आ सकता है। हालांकि मनीष पांडे को जितने मैच खिलाए गए थे उसमें वो सफल होते नजर नहीं आए थे। वहीं, चेन्नई की बल्लेबाजी काफी मजबूत दिखाई दे रही है और इसे रोकना हैदराबाद के गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती होगी। ओपनिंग में फाफ डु प्लेसिस और रितुराज गायकवाड टीम को अच्छी शुरूआत दे रहे हैं।
आईपीएल से हटने के बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम जांपा ने कहा है कि अब तक जितने भी बायो बबल में क्रिकेट खेली है उनमें से आईपीएल का बायो बबल सबसे अधिक असुरक्षित है। साथ ही जांपा ने यह भी कहा है कि पिछले साल की तरह इस साल भी इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में ही किया जाना चाहिए था।
कोरोना के फैलते संक्रमण के बीच दिल्ली में आज पहली बार मैच होगा। पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम सनराइज़र्स हैदराबाद से भिड़ेगी।
चेन्नई और हैदराबाद के बीच कुल 14 मैच खेले गए हैं। हैदराबाद इनमें से केवल चार मुकाबले ही जीत पाई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है।