रॉयल चैलेंज बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने आरसीबी के लिए अपनी सबसे यादगार पारी के बारे में खुलासा किया है। विराट का कहना है कि डरबन में साल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली गई पारी को सबसे यादगार व खास बताया है। इस मैच में कोहली ने 24 गेंदों पर 47 रन बनाए थे।

आरसीबी यह गेम मैच की लास्ट बॉल पर हार गया था। कोहली उस समय सबसे बेहतर होते हैं जब पिच टूट रही हो और खेलने के लिए परिस्थितियां विपरीत हो। साल 2010 के उस मैच में परिस्थितियां बिल्कुल वैसी ही थी जब इस 22 साल के राइट हैंड बैट्समैन ने अपनी टीम के लिए वो इनिंग खेली थी। पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियन ने 7 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे।

जब तक कोहली पिच पर थे ऐसा लग रहा था कि मैच आरसीबी के कब्जे में हैं लेकिन कोहली के 47 रन पर आउट होने के बाद आरसीबी यह मैच महज दो रन से हार गई थी। उस इनिंग को याद करते हुए कोहली कहते हैं, ‘मुझे साफतौर पर याद है चैंपियन लीग टी-20 का वह मैच जो डरबन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला गया था। ‘

https://youtu.be/ORt3UgEdfho

कोहली ने कहा, ‘जब किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि हम जीतेंगे, मैं पिच पर अंतिम समय तक रहा। हम गेम लगभग जीत ही चुके थे। मेरे लिए यह बहुत ही कॉन्फिडेंस देने वाला था। सबने मेरा खेल देखा कि मैं क्या कर सकता हूं और मेरी तारीफ की। मेरे लिए वो गेम बनाएगा नेम मोमेंट था। जहीर खान वो लास्ट ओवर कर रहे थे। सचिन पाजी वहां थे, भज्जी पाजी भी वहां थे। सब लोगों ने मुझे वहां देखा। मुझे लगा कि मुझमे बेहतर करने की क्षमता है और मैं कर सकता हूं।’

आईपीएल के 12वे संस्करण में कोहली आरसीबी की अगुवाई कर रहे हैं। इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत आरसीबी और धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से हो रही है। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच 23 मार्च को खेला जाएगा। विराट ने टूर्नामेंट से पहले सभी खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस को लेकर स्मार्ट और जिम्मेदार रहने की सलाह दी है।