इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स दोनों इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं। दोनों की दोस्ती के चर्चे आम हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें दोनों ‘जय-वीरू’ अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विराट कोहली ने डीविलियर्स के कंधे पर हाथ डाला हुआ है और दोनों कुछ बातें कर रहे हैं। बता दें कि विराट कोहली ने इस सीजन 6 मैचों में 249 रन बनाए हैं। वहीं डीविलियर्स इतने ही मैचों में 280 रन ठोक चुके हैं।
पिछले मुकाबले में करारी शिकस्त झेलने वाली रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कल यहां कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत हासिल कर वापसी करने को बेकरार होगी। आरसीबी की टीम दो जीत और चार हार के बाद तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि केकेआर तीन जीत और चार हार से चौथे स्थान पर बनी हुई है। यह देखना होगा कि आरसीबी चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों मिली हार से कैसे उबरती है।
केकेआर को भी हालांकि बीती रात दिल्ली डेयरडेविल्स से उलटफेर का सामना करना पड़ा और दो बार की चैम्पियन टीम जीत की लय में वापसी करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच हुई पिछली भिड़ंत में नए कप्तान दिनेश कार्तिक की अगुवाई में केकेआर ने सुनील नारायण की 19 गेंद की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 177 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
नारायण, कुलदीप यादव और पीयूष चावला ने भी केकेआर की इस जीत में योगदान दिया था। आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स इस सत्र में अपने शीर्ष पर हैं, उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 30 गेंद में 68 रन बनाए। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजी आक्रमण को भी तहस-नहस करते हुए 39 गेंद में 90 रन की नाबाद पारी खेली जिसे टीम शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही थी।