इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के दो प्लेआफ मैच पुणे के बजाय कोलकाता में खेले जाऐंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम 23 मई को होने वाले क्वालीफायर-2 और 25 मई को होने वाले एलिमिनेटर मैच की मेजबानी करेगा।” इसके चलते पुणे के फैंस काफी निराश हैं।
बता दें कि तय कार्यक्रम के अनुसार पुणे को इन दो मैचों की मेजबानी करनी थी लेकिन तमिलनाडु में कावेरी विवाद के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के बाद सुरक्षा कारणों से चेन्नई सुपर किंग्स के छह मैचों को पुणे स्थानांतरित कराना पड़ा। इसके बाद पुणे चेन्नई का नया घरेलू मैदान बना था।
इस बारे में जब बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के संयुक्त सचिव अभिषेक डालमिया से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, “लीग के 11वें संस्करण के दो मैचों की मेजबानी करना शानदार होगा। ये दो मैच काफी महत्वपूर्ण हैं।” मुंबई का वानखेड़े मैदान 22 मई को क्वालीफायर-1 और 27 मई को फाइनल की मेजबानी करेगा।
बता दें कि शुभमन गिल (नाबाद 57) और कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 45) के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 मई को खेले गए मैच में चेन्नई पर छह विकेट से शानदार जीत दर्ज कर चेन्नई के विजयी रथ को रोक दिया है। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 177 रन बनाए। मेजबान कोलकाता ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। शुभमन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 36 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। कप्तान कार्तिक ने 18 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया। दोनों ने मुश्किल समय में पांचवें विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।