इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में कोलकाता नाइट राइडर्स 9 में से 5 मैच जीतकर अंकतालिका में तीसरे पायदान पर है। एक बात गौर करने वाली ये है कि केकेआर के मैचों में अक्सर एक लड़की नजर आती है, जो काफी लोगों के लिए मिस्ट्री बन चुकी है। काफी लोग उनके बारे में जानने को बेताब हैं, तो हम आपको बता दें कि इनका नाम है मैडोना टिक्जेरिया।
मैडोना केकआर की एंकर हैं, जिस वजह से टीम के साथ अक्सर दिखाई देती हैं। फिटनेस की दीवानी मैडोना मॉडल, एक्टर और एक बेहतरीन कोरियोग्राफर हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 20 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
मैडोना ने उस वक्त सुर्खियां बटोरीं, जब वह 2011 में ग्रैंड प्रिक्स ग्रिड गर्ल कॉन्टेस्ट की विनर बनीं। मैडोना दिग्गज कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ काम कर चुकी हैं और वह गुजराती वीडियो सॉन्ग ‘पहलो प्रेम’ में भी नजर आ चुकी हैं।
बता दें कि 3 मई को खेले गए मैच में कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। कोलकाता ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
कोलकाता के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 36 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 57 रनों की पारी खेली। कप्तान दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की सहायता से नाबाद 45 रन बनाए। सुनील नरेन ने भी 20 गेंदों में 32 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के लगाए। टीम इस वक्त प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।