मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर ईशान किशन बड़े चुलबुले किस्म के खिलाड़ी हैं। ड्रेसिंग रूम में ईशान किशन की शरारतें सबकों परेशान करती रहती है। हालांकि ये अलग बात है कि उनकी बदमाशियों का कोई बुरा नहीं मानता है। ऐसा ही नजारा शनिवार (28 अप्रैल) को पुणे में देखने को मिला जब चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद टीम मेंबर होटल में केक काट रहे थे। इस दौरान ईशान किशन ने साथी खिलाड़ियों के साथ जमकर मस्ती की। इससे जुड़ा एक वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी किया है। इस वीडियो में ईशान किशन अपने साथियों के साथ केक की होली खेलते नजर आ रहे हैं। जब केक काटा गया तो कुछ खिलाड़ी ईशान को पकड़कर ले गये इन लोगों ने ईशान को केक लगाया, ईशान ने भी साथी खिलाड़ियों को केक से सराबोर कर दिया। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया और टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

चेन्नई ने मुंबई के सामने 170 रनों की चुनौती रखी थी जिसे मुंबई ने दो गेंद शेष रहते हुए दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 33 गेंदों में छह चौके तथा दो छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। इविन लुइस ने 43 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 44 रनों का योगादान दिया। इससे पहले, चेन्नई ने सरेश रैना की 47 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों की मदद से खेली गई नाबाद 75 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। रैना के अलावा अंबाती रायुडू ने 46 रनों का योगदान दिया था। मुंबई की आईपीएल के मौजूदा सत्र में यह सात मैचों में दूसरी जीत है । पिछली बार उसने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराया था तब भी रोहित ने 94 रन बनाये थे । इस जीत के बाद मुंबई ने टूर्नामेंट में अपना अस्तित्व बनाये रखा है और अब वह सात मैचों में चार अंक लेकर छठे स्थान पर है जबकि चेन्नई सात मैचों में दस अंक के साथ शीर्ष पर है ।