साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बॉल टैंपरिंग के चलते विवादों में आए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। पहले उन्हें तीसरे टेस्ट के दौरान ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी से हटा दिया गया। उसके अगले दिन आईपीएल ने भी ये स्पष्ट कर दिया कि स्मिथ इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी नहीं करेंगे। स्मिथ के स्थान पर अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी गई। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भी जानकारी सामने आ रही है कि स्मिथ आईपीएल-11 से ही बाहर किए जा सकते हैं।
टीम को पहुंचाया फाइनल में: आईपीएल-2018 की शुरुआत 7 अप्रैल से होने जा रही है। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स दो साल बाद फिर से इस टूर्नामेंट में वापसी कर रही हैं। राजस्थान ने इस टूर्नामेंट के पहले ही सीजन में खिताब अपने नाम किया था। वहीं स्मिथ की कप्तानी में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स सीजन-10 में रनर-अप रही थीं।
आईपीएल में प्रदर्शन: स्टीव स्मिथ ने अपना पहला आईपीएल टूर्नामेंट 2012 में खेला था। उनका सीजन-10 अब तक का सबसे बेहतरीन सत्र साबित हुआ है। स्मिथ ने आईपीएल-2017 में 15 मैचों में 3 बार नाबाद रहते हुए 39.33 की औसत से 472 रन बनाए। स्मिथ 69 आईपीएल मैचों में 16 बार नाबाद रहते हुए कुल 1703 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 101 रन रहा है। स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग में 5 अर्धशतक और 1 शतक जड़ चुके हैं। स्मिथ के बल्ले से इस टूर्नामेंट में 150 चौके और 45 छक्के भी देखने को मिले हैं।
क्या है विवाद: साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप्टाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट के हाथों में एक पीली चीज देखी गई, जिसे वह अपने ट्राउजर में छिपाते वक्त कैमरे में कैद हो गए। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान स्टीव स्मिथ ने बॉल टैंपरिंग के आरोपों को स्वीकारते हुए कहा कि ये सब उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से किया था। साथी खिलाड़ियों को इसके बारे में पहले से ही जानकारी थी। इसके चलते स्टीव स्मिथ की हर तरफ आलोचना होने लगी। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा स्मिथ की कड़ी आलोचना के बाद उन्हें टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया। स्मिथ के स्थान पर टिम पेन को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी सौंपी गई। स्मिथ पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना और 1 टेस्ट का बैन लगाया गया। वहीं बैनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया गया।



