425 मिलियन पोस्ट, कमेंट और रिएक्शंस के साथ आईपीएल के इतिहास में फेसबुक पर इस सीजन ने सबसे अधिक जलवा बिखेरा। इनमें से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे अधिक चर्चित रहे, जिसका प्रमाण फेसबकु ने खुद दिया है। फेसबुक के मुताबिक ‘रिटर्न ऑफ द थाला’ और ‘विसल पोडु एंथम’ पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे अधिक पसंदीदा पोस्ट रही। वहीं मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मुस्तफिजुर्र रहमान दी गई बंगाली नववर्ष पर बधाई इस मामले में दूसरे स्थान पर रही।
सबसे अधिक चर्चित टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद रही। वहीं खिलाड़ियों में धोनी के बाद विराट कोहली, क्रिस गेल, रोहित शर्मा और सुरेश रैना शामिल रहे।
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में भारत की शीर्ष वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हाटस्टार को कुल 1.3 करोड़ यूजर्स मिले। हॉटस्टार ने पिछले तीन सप्ताह में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े लेकिन रविवार को प्रसारित किए गए आईपीएल 2018 के फाइनल ने नए कीर्तिमान स्थापित किए। फाइनल मुकाबले को आठ भाषाओं में हॉटस्टार समेत स्टार नेटवर्क के कुल 10 टीवी चैनलों पर प्रसारित किया गया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिताब जीतने से दो गेंद पहले यूजर्स की संख्या 1 करोड़ को पार कर गई।
आईपीएल-11 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया। केन विलियमसन की टीम बेशक फाइनल हार गई हो लेकिन विलियमसन ने ऑरेंज कप पर कब्जा जरूर कर लिया। इस सीजन में उन्होंने 17 मैच खेले और 52.50 की औसत से 735 रन बनाए। 11वें सीजन में उन्होंने आठ अर्धशतक जमाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 84 रहा। वह तीन बार नाबाद लौटे।
[jwplayer HOP7BdW3]
वहीं पंजाब के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई पर्पल कैप हासिल करने में सफल रहे। टाई ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका इकॉनोमी 8.00 का रहा। टाई ने तीन बार चार-चार विकेट लिए और वह इकलौते ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने इस सीजन में एक मैच में चार विकेट लिए हों।
