इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 11 का 28वां मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ। सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में हुए इस मैच में हैदराबाद ने 11 रन से जीत हासिल की। हैदराबाद की तरफ से केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 2 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 63 रन बनाए। विलियमसन की यह धुंआधार पारी ही राजस्थान के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बनी। मैच के दौरान एक पल ऐसा था जहां राजस्थान के राहुल त्रिपाठी ने विलियमसन को लगभग कैच आउट कर दिया था, लेकिन गेंद उनके हाथ में आने के बाद छूट गई।

राहुल के छूटे कैच ने ही मैच का पूरा रुख बदल दिया। अगर यह कैच ले लिया जाता तो विलियमसन मात्र 11 रन पर ही आउट हो जाते, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर विलियमसन ने शॉट मारा। गेंद सीधा राहुल त्रिपाठी के हाथों में जा गिरी, लेकिन वह कैच लेने में असफल रहे। मैच के बीच मिले जीवनदान का विलियमसन ने अच्छा फायदा उठाते हुए कप्तानी पारी खेली और हैदराबाद को जीत दिलाने में बड़ा योगदान किया।

आपको बता दें कि कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 65) और संजू सैमसन (40) की उपयोगी पारियों के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के एक मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाया लेकिन राजस्थान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 140 रन ही बना सकी। हैदराबाद की आठ मैचों में यह छठी जीत है, जबकि राजस्थान को सात मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने 23 रन पर दो विकेट झटके। इसके अलावा संदीप शर्मा ने 15 रन पर एक विकेट, बासिल थम्पी ने 26 रन पर एक विकेट, राशिद खान ने 31 रन पर एक विकेट और यूसुफ पठान ने 14 रन पर एक विकेट हासिल किए।