इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 की शुरुआत 7 अप्रैल से होने जा रही है। टीमें इसकी तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या एक खास तैयारी कर रहे हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ड्वेन ब्रावो के नए गाने पर स्टेप करते दिख रहे हैं। ब्रावो इस सॉन्ग को आईपीएल-2018 के दौरान लॉन्च करेंगे, जिसका नाम “रन द वर्ल्ड” है। हार्दिक द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को 20 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। ब्रावो का इससे पहले भी चैंपियन सॉन्ग काफी हिट हो चुका है, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था।
आईपीएल के ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मुकाबला सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दुनिया की सबसे सम्पन्न और सफल लीग के मुकाबले 27 मई तक 51 दिनों तक नौ आयोजन स्थलों पर खेले जाएंगे। मुंबई ने क्रुणाल पांड्या को 8.8 करोड़, जबकि हार्दिक पांड्या को 11 करोड़ में इस सीजन अपने साथ जोड़ा है।
मुंबई टीम में इनके अलावा राहुल चाहर, अंकुल रॉय, तेजिंदर सिंह, मयंक मार्कंडे, मोहसिन खान, बेन कटिंग, किरोन पोलार्ड, जेसन बेहरेनड्रॉफ, प्रदीप सांगवान, मुस्तफिजुर्र रहमान, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, सिद्धार्थ लाड, एविन लैविस, सूर्यकुमार यादव, जेपी ड्यूमिनी, पैट कमिंस, अकिला धनंजय, ईशान किशन, शरद लुंबा, एमडी निधीश, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।
स्पॉट फिक्सिंग के कारण दो साल का प्रतिबंध झेलकर वापसी कर रही राजस्थन रॉयल्स और सुपर किंग्स टीमों के प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर यह है कि इन दोनों फ्रेंचाइजी टीमों के मैच क्रमश: एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई) और सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर) में खेले जाएंगे। स्टार पहली बार लीग का प्रसारण करेगा। इससे पहले लीग का प्रसारण अधिकार सोनी नेटवर्क्स के पास था। फाइनल मुकाबला 27 मई को खेला जाएगा लेकिन इसके आयोजन स्थल की घोषणा अभी नहीं की गई है।



