इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम की शुरुआत काफी खराब रही है। टीम अबतक दो मैच खेली है और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम को केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)ने 12 रनों से हरा दिया। मैच के दौरान टीम के प्रदर्शन को देखकर मालकिन काव्या मारन भी काफी निराश दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर उनकी फोटो खूब वायरल हो रही। लोग इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि एक ही दिल है कितनी बार तोड़ोगे।
बता दें कि काव्या मारन अक्सर सनराइजर्स हैदराबाद को चीयर करने स्टेडियम पहुंचती हैं। मेगा ऑक्शन में भी उन्होंने काफी मेहनत की थी। ऐसे में टीम को मिली एक और हार अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहने से वो काफी निराश हैं। इस सीजन के पहले मैच में टीम को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 61 रनों से हरा दिया था। पिछला सीजन भी टीम के लिए अच्छा नहीं रहा था। टीम आखिरी पायदान पर रही थी।
तेज गेंदबाज आवेश खान के चार विकेट और केएल राहुल की 68 रनों की कप्तानी पारी के बदौलत हैदराबाद की टीम को लखनऊ ने हरा दिया। आवेश के अलावा जेसन होल्डर ने तीन और क्रुणाल पांड्या ने दो विकेट लिए। 170 रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद ने धीमी शुरुआत की। आवेश ने चौथे ओवर में अपने कप्तान केन विलियमसन को पवेलियन भेज दिया। तब टीम का स्कोर सिर्फ 25 रन था। इसके बाद आवेश ने अभिषेक शर्मा को पवेलियन वापस भेज दिया, जिन्होंने केवल 13 रन बनाए।
इसके बाद राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्कराम ने हैदराबाद को संभाला। क्रुणाल पांड्या की गेंद पर केएल राहुल ने मार्कराम को कैच पकड़ा और 11 ओवर में टीम का कुल स्कोर 82/3 हो गया। त्रिपाठी और साथ निकोलस पूरन अच्छी साझेदारी करते दिख रहे थे, तभी कुणाल पांड्या ने झटका दे दिया। त्रिपाठी 44 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए।
त्रिपाठी के जाने के बाद पूरन वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर पूरन हैदराबाद को 140 रनों के पार ले गए। 18 गेंदों में 33 रनों की जरूरत थी। पूरन ने अवेश की पहली ही गेंद पर 6 जड़ा। लेकिन लखनऊ के इस तेज गेंदबाज ने इसके बाद उन्हें पवेलियन भेज दिया। 143 रन के स्कोर वह आउट हुए। अगली ही गेंद पर उन्होंने अब्दुल समद को आउट कर दिया। वाशिंगटन सुंदर को आउट करके जेसन होल्डर ने हैदराबाद को रही सही उम्मीद भी तोड़ दी।