श्रीलंका में अपनी कप्तानी के दम पर भारत को निदास ट्रॉफी जिताने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा आईपीएल से पहले फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। रोहित शर्मा आईपीएल से पहले अपनी लय वापस पाने में सफल रहे, उन्होंने लीग के अंतिम दो मुकाबलों में अर्धशतक जड़कर फॉर्म हासिल किया। आईपीएल में अपनी टीम को तीन बार खिताब दिला चुके रोहित शर्मा से इस साल भी मुंबई की टीम को काफी उम्मीदें होंगी। रोहित आईपीएल से पहले रिलेक्स मूड में नजर आ रहे हैं और अपनी वाइफ के साथ समय बिता रहे हैं। रोहित ने सोशल मीडिया पर वाइफ रितिका सजदेह के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है। रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर रितिका के साथ कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। रोहित ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ” समुंद्र के किनारे जब भी रितिका के साथ समय बिताने का मौका मिलता है मिस नहीं करता।

ऐसा करने से दिल को बेहद खुशी मिलती है”। इन तस्वीरों में रोहित रितिका के साथ समुद्र किनारे चिल करते नजर आ रहे हैं। रोहित दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद उन पर क्रिकेट के दिग्गज लगातार सवाल उठाने का काम कर रहे थे।

Rohit Sharma, Ritika Sajdeh, rohit sharma wife, rohit sharma latest news, rohit sharma honeymoon, rohit sharma Rohit Sharma honeymoon, rohit sharma honeymoon pics, Ritika Sajdeh pics, Ritika Sajdeh photos, Rohit Sharma Ritika Sajdeh pics, Rohit Sharma twitter, Rohit Sharma IPL, Rohit Sharma marriage, Etihad Airways, IPL, Rohit Sharma Ritika Sajdeh holiday pics, IPL 2016, Rohit Ritika pics, Cricket News, Sports News
रोहित और रितिका के पहले हनीमून की तस्वीर। (Photo Source: Instagram)

दक्षिण अफ्रीका के बाद श्रीलंका में भी शुरुआती मैचों में रोहित शर्मा बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके। हालांकि, बाद के मैचों में वह रन बनाने में कामयाब रहे। रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले साल मुंबई की टीम आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही थी। टी-20 में रोहित की कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार रहा है, आईपीएल में भी उन्होंने अपनी कप्तानी से कई बार मुंबई को मैच में वापस लाने का काम किया है।

मुंबई इंडियंस की टीम में इस साल कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, कृणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह और केरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज इस साल भी टीम के साथ बने रहेंगे। मुंबई को अपना पहला मैच 7 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ खेलना है।

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on