इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में शुक्रवार (4 मई) को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे। टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। मुंबई को इविन लुइस के रूप में पहला झटका लगा। लुइस ने टीम के खाते में महज 10 रन का ही योगदान दिया। इसके बाद सूर्यकुमार और इशान किशन ने पारी को संभालने की कोशिश की। इस बीच सूर्यकुमार ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने 42 गेंदों पर 57 रन बनाए। इशान किशन ने 19 गेंदों पर 25 रन जोड़े। वहीं हार्दिक पांड्या ने भी आक्रामक पारी खेलते हुए 13 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। मैच जिताने की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और कुणाल पांड्या के कंधों पर थी। दोनों अपनी पारी की शुरुआत से ही आक्रामक बने रहे। कुणाल पांड्या ने 12 गेदों की अपनी पारी में शानदार 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 31 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 15 गेंदों में नाबाद 24 रनों की पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के लिए सलामी जोड़ी के रूप में केएल राहुल (24) और क्रिस गेल के बीच 54 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत आधार दिया। गेल ने 40 गेंदों में 50 रन बनाए। उनके बाद युवराज सिंह (14) और अक्षर पटेल (13) टीम के खाते में कोई विशेष योगदान नहीं दे सके। हालांकि करुण नायर ने 12 गेंदों में 23, जबकि मार्क्स स्टोइनिस ने 15 बॉल पर 29 रन बना टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। हार्दिक पांड्या ने पारी का आखिरी ओवर डाला, जिससे 22 रन पंजाब ने जुटाए। मुंबई की ओर से मिचेल मैक्क्लेनघन, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मयंक मार्केंडेय और बेन कटिंग को 1-1 सफलता हाथ लगी। (यहां देखें KXIP vs MI मैच का फुल स्कोरकार्ड)
IPL Live Streaming, KXIP vs MI, IPL 2018: