आईपीएल का 11वां सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए बेहद निराशाजनक रहा। टीम को 13 मुकाबलों में से सिर्फ चार में जीत मिली जबकि मुंबई के खिलाफ रविवार को दिल्ली को लीग का अपना आखिरी मैच खेलना है। हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली की टीम में कई बड़े नाम आए, लेकिन वह अच्छा खेल दिखाने में नाकाम रहे। कोलिन मुनरो, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन रॉय, क्रिस मॉरिस और गौतम गंभीर जैसे सितारों से सजी इस टीम से इस साल फैन्स को काफी उम्मीदें थी, लेकिन इन सभी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम की परेशानियों को बढ़ाने का काम किया। दिल्ली की तरफ से खेलते हुए पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों ने टीम के लिए लगातार रन बनाने का काम किया। दिल्ली भले ही इस साल आईपीएल सीजन से बाहर हो चुकी हो, लेकिन इस दौरान दिल्ली ने बड़े-बड़े टीमों को धराशायी करने का काम किया। सीजन की शुरुआत में दो मुकाबले हारने के बाद दिल्ली तीन बार आईपीएल खिताब जीत चुकी मुंबई को सात विकेट से हराने में कामयाब रही थी।

हालांकि, दिल्ली की टीम जीत के इस लय को ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रख पाई और उसे अगले तीन मैचों में फिर हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दिल्ली ने दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता को 55 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस मैच में दिल्ली के युवा कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। कोलकाता से जीतने के बाद दिल्ली को चेन्नई के हाथों 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अगले ही मैच में दिल्ली ने राजस्थान को हराया।
दिल्ली को यहां से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर मैच में जीत हासिल करना जरूरी था, लेकिन टीम को हैदराबाद के खिलाफ लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद आरसीबी ने भी दिल्ली को वापसी करने का मौका नहीं दिया। वहीं शुक्रवार को दिल्ली ने चेन्नई को 34 रनों से हराकर एक बार फिर अपने दम का परिचय दिया। दिल्ली सीजन का आखिरी मुकाबला भी जीत के साथ खत्म करना चाहेगी।