आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बुधवार (21 मार्च) को बताया है कि डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) का इस्तेमाल आईपीएल सीजन-11 में पहली बार देखने को मिलेगा। पाकिस्तान सुपर लीग के बाद आईपीएल विश्व में इस प्रणाली का इस्तेमाल करने वाली दूसरी घरेलू टी20 लीग बन गई है। बीसीसीआई ने लंबे समय तक डीआरएस का विरोध किया है। 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहली बार इसे लेकर बोर्ड ने सहमति जताई थी। आईपीएल-2018 में इसके प्रयोग को लेकर तीन माह पूर्व विशाखापट्टनम में मीटिंग की गई थी। वहां 10 घरेलू अंपायरों के लिए डीआरएस की वर्कशॉप आयोजित करवाई गई थी, जो इस सीजन आईपीएल में अंपायरिंग करते दिखेंगे। इस कार्यशाला में आईसीसी अंपायर कोच डेनिस बर्न्स और ऑस्ट्रेलियाई अंपायर पॉल राइफल ने इसके बारे में जानकारी दी थी।

बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, “बोर्ड काफी समय से डीआरएस का उपयोग करने का इच्छुक था, लेकिन अब उसे लगता है कि इसका आईपीएल में उपयोग किया जा सकता है। वैसे भी भारत के अंतरराष्ट्रीय मैचों में पिछले डेढ साल से इसका उपयोग किया जा रहा है।”

Virat Kohli, Virat Kohli hair style, Virat Kohli hair style pics, Virat Kohli hair style photos, Virat Kohli hair style pictures, Virat Kohli new hair style, Virat Kohli hair, Virat Kohli hair pics, Virat Kohli hair photos, Indian Cricket Team Captain, Indian Cricket Team Captain pics, Indian Cricket Team Captain photos, New Hair Style, New Hair Style of kohli, photo gallery

इस सीजन का उद्घाटन मुकाबला सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दुनिया की सबसे सम्पन्न और सफल लीग के मुकाबले 27 मई तक 51 दिनों तक नौ आयोजन स्थलों पर खेले जाएंगे। स्पॉट फिक्सिंग के कारण दो साल का प्रतिबंध झेलकर वापसी कर रही राजस्थन रॉयल्स और सुपर किंग्स दोनों फ्रेंचाइजी टीमों के मैच क्रमश: एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई) और सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर) में खेले जाएंगे।

भारत के युवा तेज गेंदबाद जयदेव उनादकट इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें 12.5 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।