इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में गुरुवार (10 मई) को दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाने वाले इस मैच में दिल्ली अंकतालिका में अपनी स्थिति सुधारने उतरेगी। हैदराबाद ने इस सत्र में 10 में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जिसके चलते ये टीम टॉप पर है। हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल और राशिद खान सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। दोनों ने 10 मुकाबलों में 13-13 विकेट अपने नाम किए हैं।

अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान के प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने इस सीजन कुल 240 गेंदें फेंकी हैं, जिनमें 286 रन दिए हैं। राशिद अभी तक बाएं हाथ के बल्लेबाजों की तुलना में राइट हैंड बैट्समैन के लिए बेहद खतरनाक साबित हुए हैं। उनकी गेंदों पर लेफ्ट हैंड बैट्समैन ने सर्वाधिक 9 छक्के जड़े हैं।

आईपीएल-2018 में राशिद खान का प्रदर्शन:

वर्सेज राइड हैंड बैट्समैन: 30 ओवर, 11 विकेट

वर्सेज लैफ्ट हैंड बैट्समैन: 10 ओवर, 2 विकेट

भले ही राशिद राइड हैंड बैट्समैन के लिए खलनायक साबित हुए हों लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर उनके खिलाफ रन बनाने के मामले में अव्वल रहे हैं। अय्यर ने राशिद की 29 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने 48 रन ठोके हैं। इतना ही नहीं बल्कि राशिद उन्हें इस सीजन आउट नहीं कर सके हैं।

Rashid Khan becomes the youngest captain in cricket history, Rashid Khan, Rashid Khan RECORD, youngest captain in cricket history, CRICKET NEWS, ICC, CRICKET RECORD, CRICKET STORY

आईपीएल करियर पर एक नजर: 20 सितंबर 1988 को जन्मे राशिद ने आईपीएल करियर की शुरुआत 2017 में की थी, जिसमें उन्होंने 14 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे। राशिद के अभी तक के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने आईपीएल में कुल 564 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें 644 रन देकर उन्हें 30 विकेट मिले हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.85 रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय करियर भी शानदार: राशिद खान ने 44 वनडे मैचों में महज 3.96 की इकॉनमी से 100 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ 7/18 रहा। वहीं बात अगर अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की करें, तो इस गेंदबाज ने 29 मुकाबलों में 47 शिकार किए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 5/3 रहा है। राशिद अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 678 रन भी बना चुके हैं।