क्या मुंबई अभी भी प्लेआॅफ में अपनी जगह बना सकता है? क्या धोनी एक और आईपीएल जीत सकते हैं? क्या श्रेयस अय्यर दिल्ली की किस्मत बदल सकते हैं? कितनी और बार हैदराबाद अपनी विरोधी टीम को हरा सकता है, आईपीएल-2018 के बीच में उठने वाले इन सवालों पर ज्योतिषियों ने अपने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। बात अगर मुंबई इंडियंस की करें, तो हमेशा से टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड धीमी शुरूआत के बाद तेज गति से उठने का रहा है। मुंबई इंडियंस के चमत्कारी कप्तान रोहित शर्मा क्या अपना कारनामा दोबारा दोहरा पाएंगे? ज्योतिषी मान रहे हैं कि नहीं, इस बार तो बिल्कुल भी नहीं। रोहित हर बार आईपीएल में अपनी जीत का कारनामा नहीं दोहरा पाएंगे। कोच महेला जयवर्धने के साथ होने के बावजूद भी अनुमान है कि जीत का कारनामा दोबारा नहीं हो सकेगा।
श्रेयस अय्यर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी की कमान संभाल ली है। उन्होंने बतौर कप्तान सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को रिप्लेस किया है। उनकी कुण्डली के सितारे भी इस वक्त उनके साथ हैं। लेकिन उनकी उम्र उनकी टीम को प्लेआॅफ क्वालिफाई करने से रोक सकती है। इसलिए दिल्ली डेयरडेविल के लिए समस्या अभी भी सुलझी नहीं है। लेकिन भविष्य में वह एक अच्छी टीम जरूर साबित होगी, अगर श्रेयस अगले आईपीएल में भी भी उनके कप्तान बने रहेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स को टॉप पर पहुंचाने में टीम के स्टार खिलाड़ियों की साझा मेहनत का भी बड़ा योगदान है। संभव है कि वह प्लेआॅफ तक भी पहुंचा जाएं। लेकिन ये पक्की तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग की जोड़ी मिलकर इस बार टीम को जीत दिलवा सकेगी। ज्योतिषी मान रहे हैं कि हालांकि इन दोनों की जोड़ी ने मिलकर अपनी मेहनत से कई बार टीम को जीत दिलवाई है, लेकिन इस बार दोनों के सितारे उनके साथ नहीं हैं। ज्योतिषियों का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ एक ही स्थिति में जीत सकती है। अगर धोनी चोटिल होकर बाहर हो जाएं और उनकी जगह ड्वेन ब्रावो प्लेआॅफ में टीम का नेतृत्व करें।
राजस्थान रॉयल्स के अजिंक्य रहाणे की कुण्डली के सितारे टूर्नामेंट में उनका साथ देते नहीं दिख रहे हैं। रॉयल्स के लिए प्लेआॅफ के दौर में पहुंचना वाकई मुश्किल दिख रहा है। उनके कप्तान स्टीवन स्मिथ की कमी निश्चित तौर पर उनको भविष्य में खलेगी। यद्यपि दिनेश कार्तिक की कुण्डली भी बेहतरीन है। कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार हारी हुई बाजी को जीतने की स्थिति में नहीं दिख रही है। उनके पास कुछ सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो पहले भी टूर्नामेंट को जीत चुके हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो टूर्नामेंट जीतने के लिए अभी काफी नए हैं। इसलिए नाइट राइडर्स भी मैच हारती हुई दिखती है। भले ही वह प्लेआॅफ में क्वालिफाई कर जाए।
श्रेयश अय्यर की कप्तानी से आया बदलाव विपक्षी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के गणित को बदल सकता है। केन विलियमसन अब इस टूर्नामेंट के सबसे कम उम्र के कप्तान नहीं रहे हैं। उनके बारे में गलतफहमी न पालिए, सनराइजर्स हैदराबाद इस टूर्नामेंट में सबको पछाड़ने का माद्दा रखती है क्योंकि उनकी टीम के खिलाड़ियों और कोच के सितारे इस वक्त सर्वाधिक बुलंदी पर चल रहे हैं।
सन राइजर्स हैदराबाद अपने तेज गोलंदाजी और नई किस्म की कप्तानी से किसी भी टीम की सांसें फुला सकती है। चौंकिए मत अगर सनराइजर्स इसी अंदाज में टूर्नामेंट में आगे बढ़ जाएं। रॉयल चैलेंजर्स के लिए प्लेआॅफ को क्वालिफाई करना अभी भी सपने जैसा है। लेकिन कप्तान विराट कोहली के बुलंद सितारे टूर्नामेंट का रुख किसी भी वक्त मोड़ सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स की सबसे बड़ी भूल यही रही है कि उन्होंने ज्योतिष के हिसाब से मजबूत टीम का चुनाव मैच खेलने के लिए नहीं किया है। उनकी टीम ज्योतिष की मदद से अगर अपनी टीम के लिए बेस्ट खिलाड़ियों का चुनाव करे तो वह अभी भी आईपीएल—2018 को जीत सकते हैं। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के सितारे भी उनके पक्ष में हैं। कप्तान अश्विन, टीम और कोच की मदद से वह कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैंं।