इंडियन प्रीमियर लीग के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। पहले यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होता था, लेकिन वहां लगातार बारिश के कारण इसे लखनऊ स्थानांतरित कर किया गया। फिलहाल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उसके खाते में 12 मैच में 8 जीत और 3 हार हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। अब उसका ध्यान नॉकआउट चरण में शीर्ष दो स्थानों में से एक को हासिल करने पर है। उसका हालिया मैच दुर्भाग्य से खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया था। इसके विपरीत, सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। उसके लिए यह एक चुनौतीपूर्ण सीजन रहा है। वह 12 में से सिर्फ 4 मैच में ही जीत हासिल कर पाई है। टूर्नामेंट अंत की ओर बढ़ रहा है और सनराइजर्स हैदराबाद सम्मान के साथ सीजन का समापन करना चाहती है।
IPL 2025, RCB vs SRH Match LIVE Streaming Details In Hindi: Watch Here
- आईपीएल मैच नंबर 65: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद।
- दिनांक: 23 मई 2025
- मैच स्थल: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियमम, लखनऊ।
- टॉस का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे।
- मैच शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे।
- कहां LIVE देख सकते हैं: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच का प्रशंसक भारत में टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव एक्शन देख सकते हैं।
- टीवी पर LIVE टेलीकास्ट: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।
- ऑनलाइन LIVE स्ट्रीमिंग: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच को JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
- यह कई भाषा विकल्पों और कैमरा एंगल के साथ 4K रिजॉल्यूशन में उपलब्ध होगा। इस पर लाइव आंकड़े, विशेषज्ञ कमेंट्री भी उपलब्ध होगी।
IPL 2025, RCB vs SRH Facts In Hindi: Read Here
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन में 6 मैचों में अजेय रही है। हालांकि सांख्यिकीय रूप से यह उनके घरेलू मैच थे।
- सनराइजर्स हैदराबाद ने 2022 से अब तक 19 बार 200+ स्कोर दिए हैं, जो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा है।
- आईपीएल 2024 की शुरुआत से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ियों में से 3 विराट कोहली (56), हेनरिक क्लासेन (52) और अभिषेक शर्मा (65) एकसाथ एक्शन में होंगे।
- विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में डेविड वॉर्नर (62) से एक कदम दूर हैं।
- विराट कोहली लगातार 4 बार 50 से ज्यादा सकोर बनाने के बाद डेविड वॉर्नर की बराबरी करने से एक पचासा दूर हैं।
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की डेथ ओवरों में 10.2 की इकॉनमी सभी टीमों में दूसरी सबसे अच्छी है।
- शतक के साथ सीजन की शुरुआत करने के बाद से इशान का औसत सिर्फ़ 13.9 रहा है। वह पिछले 10 मैच में सिर्फ 2 बार 30 के पार पहुंच पाए हैं।
- SRH की स्पिन यूनिट ने सबसे कम विकेट (10) लिए हैं, जबकि ऐसी गेंदबाजी के लिए सबसे ज्यादा इकॉनमी (10) भी है।
- टिम डेविड के 11 छक्के इस सीजन में 17-20 ओवर के बीच किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं।
- यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के डेथ ओवर्स के स्कोरिंग को दर्शाता है, जो किसी भी टीम के लिए सबसे ज्यादा (12.4) है।