इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 54वां मैच रविवार 4 मई को शाम 7:30 बजे धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उसने 10 में से 6 गेम जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन अब तक 5 मैच जीते हैं, जबकि इतने ही मुकाबलों में हार का सामना किया है।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Punjab Kings 
236/5 (20.0)

vs

Lucknow Super Giants  
199/7 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 54 )
Punjab Kings beat Lucknow Super Giants by 37 runs

यह मैच प्लेऑफ क्वालिफिकेशन परिदृश्यों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा। पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया था। वह वर्तमान में प्लेऑफ की दौड़ में शीर्ष दावेदार में से एक है। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले दो मैच गंवाये हैं। अगर उन्हें चौथे स्थान के लिए मिड-टेबल की लड़ाई में बढ़त हासिल करनी है तो उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना मैच जीतना होगा।

IPL 2025, PBKS vs LSG Match Live Streaming Details In Hindi: Watch Here

आईपीएल मैच नंबर 54: पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स। दिनांक: 04 मई 2025
मैच शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे।
टॉस का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे।
मैच स्थल: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला।
कहां देखें: पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच का प्रशंसक भारत में टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव एक्शन देख सकते हैं।
टीवी पर LIVE टेलीकास्ट: पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।
ऑनलाइन LIVE स्ट्रीमिंग: पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच को JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
यह कई भाषा विकल्पों और कैमरा एंगल के साथ 4K रिजॉल्यूशन में उपलब्ध होगा। इस पर लाइव आंकड़े, विशेषज्ञ कमेंट्री भी उपलब्ध होगी।

IPL 2025, PBKS vs LSG Facts In Hindi: Read Here

  • कम से कम 10 ओवर गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों में दिग्वेश सिंह राठी का इकॉनमी रेट (6.42) सबसे बेहतर है। उन्होंने इस चरण में 5 विकेट भी चटकाये हैं।
  • इस आईपीएल के अपने पहले 6 मैच में निकोलस पूरन ने 69.8 के औसत और 215.43 की स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाये, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं।
  • हालांकि, पिछले 4 मुकाबलों में निकोलस पूरन ने 13.75 की औसत और 148.64 की स्ट्राइक रेट से केवल 55 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 27 रहा है।
  • पंजाब किंग्स का स्ट्राइक रेट 180.13 है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के किसी भी एक संस्करण में किसी भी टीम का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है।
  • अर्शदीप सिंह LSG के सलामी बल्लेबाजों के खिलाफ अहम साबित हो सकते हैं। उन्होंने 13 में से 4 मैच में एडेन मार्करम और 4 में से 2 बार मार्श को आउट किया है।
  • पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेले गये अपने सभी 4 मैच में हार झेली है।
  • पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या पहले बल्लेबाजी करते हुए ताकतवर (49.8 के औसत और 214 की स्ट्राइक रेट से 299 रन) रहे हैं।
  • हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रियांश आर्या अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 4 मुकाबलों में 11.8 की औसत से सिर्फ 47 रन बनाये हैं।
  • अपनी असंगत फॉर्म के बावजूद श्रेयस अय्यर धर्मशाला आकर खुश होंगे। यह एक ऐसा स्थान है जहां उन्होंने 2022 में 2 मैच में नाबाद 73 और नाबाद 74 रन बनाये थे।