भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के बाकी मैचों के शेड्यूल के ऐलान का इंतजार सोमवार (12 मई) को खत्म हो गया। प्लेऑफ के 4 मुकाबलों समेत कुल 17 मैच 17 मई से 3 जून के बीच 6 वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे। बेंगलुरु, लखनऊ, जयपुर, दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद शेष लीग मैचों की मेजबानी करेंगे।

IPL 2025 New Schedule Full detail: Check Here

17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच के साथ आईपीएल 2025 की फिर से शुरुआत होगी। तनाव बढ़ने के कारण 9 मई को बीच में ही रोका गया पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच जयपुर में 24 मई को खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने अभी प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू का ऐलान नहीं किया है। 29 मई को क्वालिफायर -1 होगा। 30 मई को एलिमिनेटर, 1 जून को क्वालिफायर- 2 और 3 जून को फाइनल होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 9 मई को एक हफ्ते के लिए आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया था। वह सीजफायर के बाद एक बार फिर टूर्नामेंट को शुरू करने को तैयार है।

ipl schedule | IPL | IPL 2025 Revised Schedule
IPL के बाकी मैचों का शेड्यूल जारी हो गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही आईपीएल फ्रेंचाइजियों को विदेशी खिलाड़ियों को भारत वापस बुलाने के लिए कह दिया था। गुजरात टाइटंस ने रविवार (12 मई) को ही प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। सोमवार (12 मई) को यह खबर आई कि मुंबई इंडियंस मंगलवार (13 मई) को प्रैक्टिस शुरू करेगी।

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात टाइटंस शीर्ष पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे और पंजाब किंग्स तीसरे नंबर पर है। मुंबई इंडियंस चौथे और दिल्ली कैपिटल्स 5वें नंबर पर है। चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं।

Live Updates
23:42 (IST) 12 May 2025
फिर से खेला जाएगा पंजाब-दिल्ली मैच

आईपीएल 2025 की फिर से शुरुआत 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच के साथ होगी। तनाव बढ़ने के कारण 9 मई को बीच में ही रोका गया पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच जयपुर में 24 मई को खेला जाएगा।

23:06 (IST) 12 May 2025
IPL 2025 New Schedule LIVE: प्लेऑफ के मुकाबले

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के मुकाबले की बात करें तो 29 मई को क्वालिफायर -1 होगा। 30 मई को एलिमिनेटर, 1 जून को क्वालिफायर - 2 और 3 जून को फाइनल होगा।

22:54 (IST) 12 May 2025
IPL 2025 New Schedule LIVE: यहां होंगे मैच

बेंगलुरु, लखनऊ, जयपुर, दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में आईपीएल 2025 के शेष लीग मैच खेले जाएंगे।

22:38 (IST) 12 May 2025
IPL 2025 New Schedule LIVE: दो डबल-हेडर

17 मई 2025 से शुरू होकर 3 जून 2025 को फाइनल तक 6 वेन्यू पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे। नए शेड्यूल में दो डबल-हेडर दो रविवार 18 और 25 मई को खेले जाएंगे।

22:29 (IST) 12 May 2025
IPL 2025 Schedule LIVE: आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी

आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी हो गया है। 17 मई से 6 जगहों पर लीग स्टेज के मुकाबले होंगे। 3 जून को फाइनल होगा।

20:51 (IST) 12 May 2025
IPL 2025 Schedule LIVE: मुंबई इंडियंस मंगलवार को अभ्यास सत्र फिर से शुरू करेगी

आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल का इंतजार जारी है। इस बीच मुंबई इंडियंस मंगलवार को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास सत्र फिर से शुरू करेगी।

20:21 (IST) 12 May 2025
IPL 2025 New Schedule LIVE: बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को विदेशी खिलाड़ियों को भारत वापस बुलाने के लिए कहा

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को अपने सभी विदेशी खिलाड़ियों को भारत वापस बुलाने के लिए कहा है। वह इस लीग के 18वें संस्करण को फिर से शुरू करने पर निर्णय जल्द ही होने वाला है।

19:05 (IST) 12 May 2025
IPL 2025 Schedule LIVE: ये 3 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस शीर्ष पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे और पंजाब किंग्स तीसरे नंबर पर है। मुंबई इंडियंस चौथे और दिल्ली कैपिटल्स 5वें नंबर पर है। चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं।

18:21 (IST) 12 May 2025
IPL 2025 New Schedule LIVE: यहां हो सकते हैं मैच

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल सोमवार (12 मई) को लीग को फिर से शुरू करने के लिए रोडमैप पर चर्चा कर सकती है। हैदराबाद,बेंगलुरु और चेन्नई में मैच हो सकते हैं।

16:53 (IST) 12 May 2025
IPL 2025 Schedule LIVE: BCCI ने 3 ड्राफ्ट शेड्यूल तैयार किए

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के बाकी मैचों के लिए 3 शेड्यूल तैयार किए हैं। एक होम एंड अवे फॉर्मेट का शेड्यूल है। इसके अलावा अन्य दो में वेन्यू की संख्या कम है। देश के दक्षिणी हिस्से संभवतः हैदराबाद,बेंगलुरु और चेन्नई में मैच हो सकते हैं।

15:57 (IST) 12 May 2025
IPL 2025 New Schedule LIVE: 30 मई को हो सकता है फाइनल

आईपीएल 2025 का फाइनल अब 30 मई को हो सकता है। पहले यह 25 मई को कोलकाता में होना था। अब इसके कोलकाता में होने की संभावना नहीं है।

15:13 (IST) 12 May 2025
IPL 2025 New Schedule LIVE: डबल हेडर होंगे

12 मैच बचे होने के कारण बीसीसीआई को शेष बचे मैचों को पूरा करने के लिए कम से कम दो सप्ताह की आवश्यकता है, क्योंकि प्लेऑफ और फाइनल में कम से कम 6 दिन लगेंगे। बोर्ड के पास टूर्नामेंट पूरा करने के लिए केवल दो सप्ताह हैं। इसलिए अधिक से अधिक डबल हेडर की योजना बनाई जा रही है।

14:12 (IST) 12 May 2025
IPL 2025 Schedule LIVE: 16 मई से शुरू हो सकता है आईपीएल

16 मई से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत हो सकती है। 25 बजाय 30 मई को फाइनल हो सकता है। बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स को छोड़कर सभी टीमों को मंगलवार तक अपने-अपने होम वेन्यू पर पहुंचने को कहा है ताकि शुक्रवार तक आईपीएल फिर से शुरू हो सके। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को अपने विदेशी खिलाड़ियों को उनकी यात्रा योजनाओं के बारे में सूचित करने के लिए भी कहा है।

13:55 (IST) 12 May 2025
IPL 2025 New Schedule LIVE: क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात टाइटंस शीर्ष पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे और पंजाब किंग्स तीसरे नंबर पर है। मुंबई इंडियंस चौथे और दिल्ली कैपिटल्स 5वें नंबर पर है। चेन्नई सुपर किंग्स राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं।

13:55 (IST) 12 May 2025
IPL 2025 Schedule LIVE: बीसीसीआई ने 3 ड्राफ्ट किए तैयार

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के 3 ड्राफ्ट शेड्यूल तैयार किए हैं। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल सोमवार (12 मई) को दोपहर में लीग को फिर से शुरू करने के लिए रोडमैप पर चर्चा करेगी। तीन प्रस्तावित ड्राफ्ट में से एक सभी वेन्यू पर होम-एंड-अवे प्रारूप माना जा रहा है, जिसमें शायद धर्मशाला न हो। अन्य दो में वेन्यू की संख्या कम है। इसमें देश के दक्षिणी हिस्से संभवतः हैदराबाद,बेंगलुरु और चेन्नई में मैच कराने का प्रस्ताव है।

13:53 (IST) 12 May 2025
IPL 2025 New Schedule LIVE: आईपीएल 2025 के नए शेड्यू का ऐलान आज हो सकता है

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी मैचों के शेड्यूल का ऐलान सोमवार (12 मई) को हो सकता है। प्लेऑफ के 4 मुकाबलों समेत कुल 16 मैच बाकी हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 9 मई को एक हफ्ते के लिए आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया था। दोनों देशों के बीच सीजफायर के बाद बोर्ड एक बार फिर टूर्नामेंट को शुरू करने को तैयार है।