रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 58वां मैच बारिश से धुल गया। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वमी स्टेडियम में शनिवार (17 मई) बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका।

Rajasthan Royals vs Punjab Kings LIVE Cricket Score In Hindi

मैच धुलने से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 12 मैच में 17 अंक हो गए। वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची। डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स के 13 मैच में 12 अंक हुए। वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल 2025 एक हफ्ते के लिए सस्पेंड था। आईपीएल 2025 रीस्टार्ट होने के बाद यह पहला मैच था।

आरसीबी 11 मैच में 8 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता 12 मैच में 5 जीत और 11 अंक के साथ छठे नंबर पर है। आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 1 जीत की जरूरत है। दूसरी ओर केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को बनाए रखने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा।

Indian Premier League, 2025

Royal Challengers Bengaluru 

vs

Kolkata Knight Riders  

Match Abandoned without toss ( Day – Match 58 )
Match Abandoned

आरसीबी और कोलकाता मैच के दौरान बारिश की संभावना है। दोनों टीमों के बीच 35 मैच हुए हैं। आरसीबी ने 15 और केकेआर ने 20 मैच जीते हैं। केकेआर ने इस वेन्यू पर 12 में से 8 मैच जीते हैं। 2023 से केकेआर ने आरसीबी को 5 में से 4 मैच जीते हैं।

Live Updates
22:29 (IST) 17 May 2025
RCB vs KKR live score: मैच धुला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल 2025 का 58वां मैच बारिश से धुल गया। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वमी स्टेडियम में शनिवार बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका। दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 12 मैच में 17 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंची। डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स के 13 मैच में 12 अंक हुए। वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।

22:19 (IST) 17 May 2025
Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders Live Score: 5 ओवर के मैच लिए 10.40 तक टॉस हो जाना चाहिए

बेंगलुरु में बारिश जारी है। 5 ओवर के मैच लिए कटऑफ टाइम भारतीय समयानुसार रात 10.56 है। इसके लिए 10.40 तक टॉस हो जाना चाहिए।

21:24 (IST) 17 May 2025
IPL 2025 Live Score: मैच धुलने का खतरा

बेंगलुरु में बारिश जारी है। इसके कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच पर धुलने का खतरा मंडराने लगा है। टॉस तक नहीं हो सका है।

20:45 (IST) 17 May 2025
RCB vs KKR live score: बारिश तेज हो गई

बेंगलुरु में बारिश ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। थोड़ी देर पहले मैदान सुखाना शुरू हुआ था, लेकिन बारिश की वापसी से मैच शुरू होने में और देरी तय है।

20:29 (IST) 17 May 2025
IPL 2025 Live Score: बेंगलुरु में बारिश रुकी

बेंगलुरु में बारिश रुक गई है। मैच ऑफिशियल मैदान पर मौजूद हैं। फिलहाल यह अपडेट नहीं आया है कि मैच कब से शुरू होगा।

20:07 (IST) 17 May 2025
Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders Live Score: बेंगलुरु में बारिश तेज हो गई है

बेंगलुरु में बारिश तेज हो गई है। लेकिन अभी ओवर्स कटने शुरू नहीं हुए हैं। रात 8.45 बजे से ओवर्स कटने लगेंगे। पांच ओवर के मैच के लिए कटऑफ टाइम रात 10.56 बजे है।

19:32 (IST) 17 May 2025
IPL 2025 Live Score: बेंगलुरु में अभी भी बूंदाबांदी हो रही है

बेंगलुरु में अभी भी बूंदाबांदी हो रही है। आउटफील्ड पर पानी है, लेकिन सबएयर ड्रेनेज सिस्टम की बदौलत इसे सूखने में टाइम नहीं लगेगा। स्टैंड में सफेद जर्सी में काफी लोग देखे जा सकते हैं। इसका कारण विराट कोहली का टेस्ट से संन्यास है।

19:01 (IST) 17 May 2025
IPL 2025 Live Score: बारिश के कारण टॉस में देरी

बेंगलुरु में बारिश के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का टॉस तय समय पर नहीं हो पाया है।

18:53 (IST) 17 May 2025
Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders Live Score: टेस्ट से संन्यास के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे कोहली

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वह पहली बार 17 मई को मैदान पर दिखाई देंगे। भारतीय टीम की सफेद जर्सी से चिन्नास्वामी स्टेडियम पटा दिख सकता है। फैंस कोहली को ट्रिब्यूट देने के लिए सफेद जर्सी पहनकर मैच देखने के लिए आने की तैयारी में हैं।

18:15 (IST) 17 May 2025
IPL 2025 Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11

विराट कोहली, फिल साल्ट, जैकब बेथेल/मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम/लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा।

17:33 (IST) 17 May 2025
RCB vs KKR live score: कोलकाता की संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज़(विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे/वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, वरुण सीवी, हर्षित राणा।

17:02 (IST) 17 May 2025
Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वाड

जैकब बेथेल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, फिलिप साल्ट, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, नुवान तुषारा, जोश हेजलवुड।

17:01 (IST) 17 May 2025
IPL 2025 Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वाड

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्खिया, मयंक मारकंडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, स्पेंसर जॉनसन, मोईन अली, क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, रोवमैन पॉवेल, चेतन सकारिया।

16:53 (IST) 17 May 2025
RCB vs KKR live score: बारिश का साया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच पर बारिश का साया है। एक्यूवेदर के अनुसार, शनिवार दोपहर और शाम को बारिश होने का पूर्वानुमान है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की वेबसाइट ने भी शाम को बारिश की भविष्यवाणी की है।

16:39 (IST) 17 May 2025
Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders Live Score: कोलकाता के लिए करो या मरो का मुकाबला

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता 12 मैच में 5 जीत और 11 अंक के साथ छठे नंबर पर है। केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को बनाए रखने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा।

16:38 (IST) 17 May 2025
RCB vs KKR live score: बेंगलुरु प्लेऑफ से 1 कदम दूर

आरसीबी 11 मैच में 8 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 1 जीत की जरूरत है।

16:26 (IST) 17 May 2025
IPL 2025 Live Score: IPL 2025 आज से रीस्टार्ट

भारत-पाकिस्तान के तनाव बढ़ने के कारण आईपीएल 2025 को 10 मई को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। दोनों देशों के बीच युद्धविराम के बाद आईपीएल 2025 रीस्टार्ट के लिए तैयार है। र्नामेंट का 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाना है।