इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 64वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत में मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की अहम भूमिका रही।

मिचेल मार्श ने शतक लगाया, जबकि निकोलस पूरन अर्धशतक लगाकर नाबाद रहे। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से शानदार गेंदबाजी का भी मुजाहिरा पेश किया गया है। गुजरात टाइटंस की ओर से शाहरुख खान ने अर्धशतक लगाकर उम्मीदें जगाईं तो जरूर थीं, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Gujarat Titans 
202/9 (20.0)

vs

Lucknow Super Giants  
235/2 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 64 )
Lucknow Super Giants beat Gujarat Titans by 33 runs

इस मैच में आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुकी गुजरात टायटंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 235 रन बनाए। गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन ही बना पाई।

हार के बाद भी शीर्ष पर है गुजरात टाइटंस

लखनऊ से हार के बाद गुजरात को 2 अंक का नुकसान जरूर हुआ, लेकिन ये टीम अब भी अंकतालिका में 18 अंक के साथ पहले स्थान पर ही है। वहीं लखनऊ को 2 अंक मिले, लेकिन ये टीम 12 अंक के साथ 7वें स्थान पर है यानी लखनऊ की रैंकिंग में भी कोई फर्क नहीं पड़ा।

गुजरात का पारी, शाहरुख खान ने लगाया अर्धशतक

लखनऊ के खिलाफ साई सुदर्शन 21 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने 35 रन की पारी खेली और आवेश की गेंद पर आउट हो गए। जोस बटलर को 33 रन के स्कोर पर आकाश सिंह ने क्लीन बोल्ड कर दिया। शाहरुख खान ने 22 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। राहुल तेवतिया 2 रन बनाकर आउट हुए। शाहरुख खान 57 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए। लखनऊ के लिए विलियम ओ’रूर्के ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि आवेश खान को दो सफलता मिली।

लखनऊ की पारी, मार्श का शतक, पूरन का अर्धशतक

लखनऊ के लिए मार्करम ने 36 रन की पारी खेली जबकि मिचेल मार्श ने 33 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और फिर 56 गेंदों पर अपना शतक लगाया। निकोलस पूरन ने इस मैच में अपना अर्धशतक 23 गेंदों पर पूरा किया। मार्श ने इस मैच में 64 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली। पूरन ने 27 गेंदों पर नाबाद 56 रन की पारी खेली जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने 6 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से नाबाद 16 रन बनाए। गुजरात के लिए अरशद खान और साई किशोर को एक-एक सफलता मिली।

गुजरात की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

इम्पैक्ट प्लेयर- साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, दासुन शनाका।

लखनऊ की प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, आवेश खान, विलियम ओ’रूर्के।

इम्पैक्ट प्लेयर- आकाश सिंह, एम सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, डेविड मिलर, अर्शिन कुलकर्णी।

गुजरात ने नहीं किया कोई बदलाव

इस मैच के लिए गुजरात ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज आकाश सिंह की एंट्री हुई।

Live Updates
23:46 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: लखनऊ ने गुजरात को 33 रन से हराया

गुजरात को लखनऊ ने इस मैच में 33 रन से हरा दिया। गुजरात की तरफ से शाहरुख खान ने 57 रन की तेज पारी आखिरी समय पर खेली, लेकिन वो गिल को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए। हालांकि इस हार के बाद भी गुजरात की टीम 18 अंक के साथ अंकतालिका में पहले नंबर पर बनी हुई है जबकि लखनऊ को 2 अंक मिले और वो 12 अंक के साथ 7वें स्थान पर ही है।

23:37 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: शाहरुख खान आउट हुए

गुजरात का सातवां विकेट गिर चुका और शाहरुख खान 57 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें आवेश खान ने आउट किया। गुजरात को जीत के लिए 6 गेंदों पर 38 रन चाहिए। 19 ओवर में 7 विकेट पर 198 रन बन चुके हैं।

23:32 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: गुजरात का छठा विकेट गिरा

गुजरात का पांचवां विकेट राहुल तेवतिया के रूप में गिरा जो 2 रन पर आउट हुए तो वहीं इस टीम का छठा विकेट अरशद खान के रूप में गिरा जो एक रन पर आउट हुए। इस टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 18 गेंदों पर 43 रन बनाने हैं।

23:23 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: गुजरात का चौथा विकेट गिरा

गुजरात का चौथा विकेट रदरफोर्ड के रूप में गिरा। उन्हें विलियम ने 38 रन पर कैच आउट करवा दिया। इस टीम को जीत के लिए अब 23 गेंदों पर 54 रन बनाने हैं। बैटिंग के लिए राहुल तेवतिया आए हैं।

23:12 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: 15 ओवर में बने 165 रन

गुजरात ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 165 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शाहरुख और रदरफोर्ड हैं जिनके बीच 33 गेंदों पर 69 रन की साझेदारी हो चुकी है। जीत के लिए अब इस टीम को 30 गेंदों पर 71 रन बनाने हैं।

23:02 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: गुजरात को जीत के लिए 42 गेंदों पर 107 रन की जरूरत

गुजरात की टीम को जीत के लिए अब 42 गेंदों पर 107 रन की जरूरत है। इस टीम ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 129 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शाहरुख खान के साथ रदरफोर्ड मौजूद हैं।

22:44 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: बटलर 33 रन बनाकर हुए आउट

लखनऊ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने जोस बटलर को 33 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। अब शाहरुख खान क्रीज पर आए हैं। गुजरात ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं।

22:34 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: गिल 35 रन बनाकर आउट

गुजरात के कप्तान गिल 35 रन पर आउट हो गए और उनका विकेट आवेश खान ने लिया। इस टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए विलियम ओ'रूर्के आए हैं।

22:22 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: 6 ओवर में बने 67 रन

गुजरात की टीम ने पहले 6 ओवर में एक विकेट साई के रूप में गंवाया और इस दौरान 67 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी गिल के साथ जोश बटलर मौजूद हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 9 गेंदों पर 21 रन की साझेदारी हो चुकी है।

22:12 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: गुजरात का पहला विकेट गिरा

गुजरात का पहला विकेट साई सुदर्शन के रूप में गिरा और वो इस मैच में 16 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए जोश बटलर क्रीज पर आए हैं।

22:02 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: साई-गिल ने दी टीम को तेज शुरुआत

साई सुदर्शन और शुभमन गिल पावरप्ले का पूरा फायदा उठा रहे हैं और दोनों छोर से विरोधी टीम की जमकर धुनाई हो रही है। गुजरात ने 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं।

21:53 (IST) 22 May 2025

Mitchell Marsh century: आईपीएल में 53 मैचों के बाद मिचेल मार्श ने लगाया शतक, गुजरात के खिलाफ इतने गेंदों पर किया यह कमाल

लखनऊ के ओपनर मिचेल मार्श ने गुजरात के खिलाफ शतकीय पारी खेली। ये उनके आईपीएल करियर का पहला शतक रहा साथ ही इस सीजन में ये उनकी पहली सेंचुरी रही। ...और पढ़ें
21:52 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: गिल और साई क्रीज पर

गिल और साई क्रीज पर आ चुके हैं और गुजरात की टीम ने एक ओवर में 11 रन बना लिए हैं। लखनऊ के लिए पहला ओवर आकाश सिंह ने फेंकी और इस ओवर में साई ने 2 चौके जड़े।

21:34 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: लखनऊ ने बनाए 235 रन

लखनऊ ने इस मैच में गुजरात के खिलाफ मार्श की 117 रन की शतकीय पारी साथ ही पूरन के नाबाद 56 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 2 विकेट पर 235 रन बनाए। गिल की टीम को जीत के लिए अब 236 रन बनाने हैं।

21:22 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: 117 रन बनाकर आउट हुए मार्श

मार्श इस मैच में 117 रन बनाकर आउट हुए और गुजरात को दूसरी सफलता मिली। मार्श ने दूसरे विकेट के लिए पूरन के साथ मिलकर 121 रन की साझेदारी की।

21:20 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: पूरन ने 23 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

पूरन ने इस मैच में 23 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। लखनऊ ने 18 ओवर में एक विकेट पर 212 रन बना लिए हैं। पूरन और मार्श के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 121 रन की साझेदारी हो चुकी है।

21:09 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: मार्श ने 56 गेंदों पर लगाया शतक

मिचेल मार्श ने 56 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और ये आईपीएल करियर में उनका पहला शतक रहा। लखनऊ ने 17 ओवर में एक विकेट पर 194 रन बना लिए हैं।

21:05 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: पूरन-मार्श का मैदान पर जलवा

पूरन और मार्श मिलकर गुजरात के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे हैं। लखनऊ ने 16 ओवर में एक विकेट पर 180 रन बना लिए हैं। मार्श 94 तो पूरन 43 रन पर खेल रहे हैं।

20:50 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: 14 ओवर में बने 147 रन

लखनऊ की बैटिंग काफी अच्छी हो रही है और इस टीम ने 14 ओवर में एक विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। मार्श शतक के करीब हैं और वो 87 रन बनाकर खेल रहे हैं।

20:37 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: लखनऊ का स्कोर 100 के पार

लखनऊ ने 11 ओवर में एक विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। क्रीज पर निकोलस पूरन के साथ मार्श मौजूद हैं। मार्श अभी 59 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि पूरन 7 रन पर नाबाद हैं।

20:28 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: मिचेल मार्श का अर्धशतक, मार्करम आउट

मिचेल मार्श ने 33 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया है। हालांकि मार्करम इस मैच में 24 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हो गए। लखनऊ ने 10 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बना लिए हैं। पूरन क्रीज पर आ चुके हैं।

20:23 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: गुजरात को विकेट की तलाश

मिचेल मार्श और मार्करम काफी अच्छी बैटिंग कर रहे हैं और गुजरात को विकेट की तलाश है। 8 ओवर का खेल हो चुकी है और पंत की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 71 रन बना लिए हैं।

20:09 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: लखनऊ के 50 रन पूरे

लखनऊ की टीम ने पहले 6 ओवर यानी पावप्ले में 53 रन बना लिए हैं और इस टीम को कोई भी विकेट नहीं गिया है। मार्श 22 जबकि मार्करम 28 रन बनाकर नाबाद हैं।

19:58 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: 4 ओवर में बने 33 रन

लखनऊ ने 4 ओवर में 33 रन बना लिए हैं। मार्करम और मार्श काफी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं और इनकी कोशिश टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने की है।

19:35 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: लखनऊ की बैटिंग शुरू, चौके से हुई शुरुआत

लखनऊ के लिए पारी की शुरुआत मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने की। मार्श ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर शुरुआत की। सिराज ने पहले ओवर में 8 रन दिए।

19:08 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: लखनऊ की प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, आवेश खान, विलियम ओ'रूर्के।

19:07 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: गुजरात की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

19:02 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: गुजरात ने टॉस जीता

लखनऊ के खिलाफ गुजरात के कप्तान गिल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यानी लखनऊ की टीम पहले बैटिंग करेगी।

18:58 (IST) 22 May 2025
GT vs LSG LIVE Score: कुछ देर में होगा टॉस

गुजरात और लखनऊ के बीच होने वाले मैच के लिए कुछ ही देर में टॉस होगा। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

18:57 (IST) 22 May 2025

IND vs ENG: 67 शतक लगाने वाले भारतीय ने इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी अपनी टीम, बुमराह को दी कप्तानी, 2 साल बाद इन 2 प्लेयर्स की कराई वापसी

अपने करियर में 24,875 रन बनाने वाले भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर ने अपनी टीम में उन 4 खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम का हिस्सा थे। ...पूरी जानकारी