रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार को अपनी विस्फोटक पारी से टीम को जीत दिलाई। आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए जिसमें कोहली का अहम रोल था। उन्होंने मैच की सबसे बड़ी पारी। कोहली की पारी के बाद सोशल मीडिया पर सुनील गावस्कर ट्रेंड करने लगे। फैंस दिग्गज खिलाड़ी को ट्रोल कर रहे थे।
विराट कोहली ने खेली तूफानी पारी
सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि अगर आप टी20 में बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ नहीं खेलेंगे तो लोग सवाल उठाएंगे ही। कोई तालियां नहीं बजाएगा। विराट ने पंजाब के खिलाफ 47 गेंदों में 92 रन बनाए।
उनकी पारी में छह छक्के और सात चौके शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 195.74 का था। कोहली की पारी के बाद फैंस ने गावस्कर को ट्रोल किया।
फैंस ने कोहली के शॉट्स के वीडियो शेयर करके लिखा कि यह गावस्कर और हर्षा भोगले को करारा जवाब है। वहीं कुछ ने लिखा कि कोहली जैसे छक्के लगाने का सुनील गावस्कर केवल सपना ही देख सकते हैं। वहीं एक पाकिस्तानी इंफ्लूएंसर ने लिखा कि विराट कोहली सुनील गावस्कर के लिए बुरा सपना बन गए हैं।
गावस्कर ने स्ट्राइक रेट पर उठाए थे सवाल
गावस्कर ने कोहली के स्ट्राइक रेट पर बात करते हुए कहा, ‘यदि आपका स्ट्राइक रेट 118 है। आप ओपनिंग करते हैं और फिर 14वें या 15वें ओवर में आउट हो जाते हैं और तब भी आपका स्ट्राइक रेट 118 है, यदि आप इसके लिए तालियां चाहते हैं, तो यह थोड़ा अजीब है।’
सुनील गावस्कर ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा था, “ये खिलाड़ी बात करते हैं कि वो बाहर चल रही बातों पर ध्यान नहीं देते। अच्छा! तो आप बाहर चल रहीं नेगेटिव चीजों पर रिएक्शन क्यों दे रहे हैं। हम भी क्रिकेट खेले हैं, हम कोई एजेंडा लेकर नहीं चल रहे हैं। हम वही बोलते हैं जो देखते हैं।”