आईपीएल 2024 अपने बड़े स्कोर के लिए तो याद किया ही जाएगा लेकिन एक और चीज जिसकी लगातार चर्चा होती रही वह है दिग्गज बल्लेबाज सुनील और विराट कोहली की कोल्ड वॉर। दोनो की बयानबाजी के बीच सुनील गावस्कर ने आरसीबी और विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। शुरुआती 8 में से 7 मैच हारने वाली आरसीबी ने लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई है और गावस्कर ने इसका श्रेय विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस को दिया है।
सुनील गावस्कर ने आरसीबी की तारीफ की
पहले एलिमिनेटर मैच में आरसीबी का सामना केकेआर से होने वाला है। इसी मैच के बारे में बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि आरसीबी की टीम ने सीनियर खिलाड़ियों के दम पर दो कमबैक किया है वह कमाल का है। सुनील गावस्कर ने कहा, ‘आरसीबी ने जो किया है, वह अभूतपूर्व है। सबसे पहले यह विश्वास करना कि वे वापसी कर सकते हैं। इसके लिए कुछ खास चाहिए। आपको कहना होगा कि उनके सीनियार खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली को देखकर टीम के बाकी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा होगा।’
गावस्कर ने विराट कोहली-फाफ डुप्लेसिस को दिया श्रेय
गावस्कर ने आगे कहा, ‘कोई और टीम होती तो सोचती ओह हमने सबकुछ खो दिया, अब कुछ नहीं हो सकता है। ऐसे में टीम के सीनियर खिलाड़ियों की जिम्मेदारी होती है कि वह सबको बताएं कि अभी भी कुछ हो सकता है। मुझे लगता है विराट और फाफ डुप्लेसिस ने यह काम बखूबी किया है। उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला है।’
राजस्थान पर भारी पड़ेगी आरसीबी
सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर आरसीबी एलिमिनेटर में आरसीबी पर भारी पड़ती है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘ राजस्थान ने चार-पांच मैच हारे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच भी नहीं खेला है। जब तक वे कुछ खास नहीं करते, जैसा कि केकेआर ने किया तब तक जीतना मुश्किल होगा। वह 11 दिनों तक नहीं खेले हैं। मुझे डर है कि कल का खेल एकतरफा होगा, जहां आरसीबी आरआर पर हावी हो जाएगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो मुझे आश्चर्य होगा।’