आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी 26 मई को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में ही कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी। इस मैच में नजर उन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी जिनके कारण ये टीमें इस मुकाम तक पहुंची हैं। मैच जिताने में भी इन खिलाड़ियों को रोल अहम होगा।

इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

ट्रेविस हेड सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इस सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी की है। पहले क्वालिफायर में वह जरूर फ्लॉप रहे लेकिन उनके आंकड़ों को देखकर राजस्थान उन्हें हल्के में नहीं लेगी। हेड ने 13 मैचों में 44.42 के औसत से 533 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 199.63 का रहा है। उनके बल्ले से अब तक 31 छक्के निकले हैं।

अभिषेक शर्मा – ट्रैविस हेड के साथी और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी शानदार फॉर्म में हैं। पावरप्ले में उनकी हिटिंग ने विरोधियों को परेशानी में डाला है। अभिषेक 14 मैचों में 36.15 के औसत से 470 रन बना चुके हैं। उन्होंने तीन बार अर्धशतक जमाया है। अगर वह टिक जाते हैं तो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को रोकना बहुत मुश्किल है।

संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस सीजन में न सिर्फ अपनी कप्तानी से बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी टीम के लिए प्रदर्शन किया है। सैमसन ने 14 मैचों में 52.10 के औसत से 521 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से पांच अर्धशतक भी निकले हैं। सैमसन का बल्ला पिछले तीन मैचों में शांत रहा है लेकिन क्वालिफायर जैसे अहम मैच में वह धमाका करने के लिए बेताब है। सैमसन ने अपनी कप्तानी भी साबित की है। टूर्नामेंट के पहले फेज यह टीम विजय रथ पर सवार थी।

पैट कमिंस – संजू सैमसन की ही तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस भी अपनी टीम के लिए बहुत उपयोगी साबित हुए हैं। कमिंस ने 14 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। वहीं उनके बल्ले से 107 रन भी निकले हैं। कमिंस ने अपने वर्ल्ड चैंपियन अंदाज से हैदरबाद की कप्तानी की है। यही कारण है कि टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रही थी।

अश्विन – राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यह मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई के लोकल बॉय अश्विन पर इस मैच में अहम जिम्मेदारी होगी। अश्विन राजस्थान के लिए पिछले कुछ मैच में चमके और अपने घरेलू मैदान पर उनसे काफी उम्मीदें होंगी। अश्विन ने इस मैदान पर 42 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 50 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकनोमी रेट 6.15 का रहा। अश्विन का इस मैदान पर अनुभव राजस्थान के बाकी गेंदबाजों के भी काम आएगा।