आईपीएल 2024 का 57वां मुकाबला बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। अंकतालिका में दोनों टीमों के सामान अंक हैं। प्लेऑफ की उम्मीदों को पुख्ता करने के लिए दोनों टीमें किसी भी हाल में जीत चाहेगी।

फॉर्म में हैं ट्रैविस हेड

इस मैच के लिए फैंटेसी टीम बनाने से पहले जान लीजिए कि इस सीजन में कौन से खिलाड़ी फॉर्म में हैं और कौन प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो टीम के बल्लेबाजों ने शुरुआत में रनों का अंबार लगाया लेकिन अब वह संघर्ष करते दिख रहे हैं। ट्रैविस हेड को छोड़कर बाकी बल्लेबाज पिछले कुछ मैचों में खराब फॉर्म में रहे हैं। हेड टीम के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

लय में लौटे नटराजन और भुवनेश्वर

युवा अभिषेक शर्मा पिछले चार मैचों में 30 रन से आगे नहीं जा सके हैं। टीम के बल्लेबाज नितीश रेड्डी ने भी टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उसके तेज गेंदबाज टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार लय में है। नटराजन नौ मैचों में 15 विकेट हासिल कर चुके हैं वहीं भुवनेश्वर डेथ ओवर्स में गेंदबाजी से कमाल कर रहे हैं।

केएल राहुल को बड़ी पारी की दरकार

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने बड़ी पारियां खेली हैं लेकिन वह नियमित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वहीं मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन भी बड़ी पारियां नहीं खेल सके हैं। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल से बाहर हो गए हैं। क्रुणाल पंड्या गेंद और बल्ले में किसी से भी अंक दिला सकते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देने का फायदा हो सकता है।

SRH vs LSG Match Dream 11 Team Playing 11 Number 1

कप्तान-ट्रैविस हेड
उपकप्तान- टी. नटराजन
विकेट कीपर: केएल राहुल, हेनरिक क्लासेन, निकोलस पूरन
बल्लेबाज: ट्रैविस हेड (कप्तान), अभिषेक शर्मा, दीपक हुडा
ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, नितीश कुमार रेड्डी
गेंदबाज: पैट कमिंस, नवीन-उल-हक

SRH vs LSG Match Dream 11 Team Playing 11 Number 2

कप्तान – केएल राहुल
उपकप्तान- नितीश कुमार रेड्डी
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, निकोलस पूरन
बल्लेबाज: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ग्लेन फिलिप्स
ऑल राउंडर: क्रुणाल पंड्या,
गेंदबाज: पैट कमिंस, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार