कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार मिली। केकेआर इस सीजन में इडन गार्डन के मैदान पर पहली बार कोई मैच हारा है। केकेआर ने मैच की आखिरी गेंद तक जोर लगाया लेकिन जोस बटलर अपनी टीम को जिता ले गए। इस हार के बाद टीम के मालिक शाहरुख खान ड्रेसिंग रूम में पहुंचें।

ड्रेसिंग रूम में पहुंचे शाहरुख खान

शाहरुख खान ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा, ‘जिंदगी में कुछ ऐसे दिन होते हैं खासतौर पर खेल में जब हम जीतने के हकदार होते हैं, कुछ ऐसे दिन भी होते हैं जब हम जीत के हकदार नहीं होते हैं। मुझे लगता है आज हम हारने के लायक नहीं थे। हम सभी ने अच्छा खेला। हमें खुद पर गर्व होना चाहिए। आप सभी लोग दुखी न हो।’

खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाया

उन्होंने आगे कहा, ‘सबसे खास बात हम सभी का जोश। जब भी हम मैदान पर होते हैं वह जोश दिखता है। हमारे पास खास एनर्जी है और निजी तौर पर भी टीम जुड़ रही है। ऑल द बेस्ट। जीजी (गौतम गंभीर) दुखी महसूस मत करो। हम सब फिर से वापसी करेंगे। आज के लिए ईश्वर का यही प्लान था। जैसा रिंकू ने कहा हम वापसी करेंगे और भगवान के प्लान को और बेहतर करेंगे। आप सभी का शुक्रिया। भगवान आप सभी को आशीर्वाद दे।’

शाहरुख खान ने खिलाड़ियों से की मुलाकात

इससे पहले शाहरुख खान मैच के बाद मैदान पर गए थे। उन्होंने केकेआर के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें गले से भी लगाया। हार के बाद वह शाहरुख खिलाड़ियों को सांत्वना देते नजर आए थे। शाहरुख खान अपनी टीम को चीयर करने अकसर ही स्टेडियम में पहुंचते हैं। टीम को जीत मिले या हार वह उनका हौसला बढ़ाते हैं। मंगलवार को उन्होंने केकेआर के हाथ से जीत छिनने वाले जोस बटलर से भी मुलाकात की। वह बटलर के पास गए और उन्हें गले से लगाया। शाहरुख ने उन्हें शानदार पारी के लिए बधाई भी दी। बटलर ने शतकीय पारी खेलकर अपनी जीत दिलाई।