मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए आईपीएल का यह सीजन अच्छा नहीं रहा है। वह बतौर बल्लेबाज टीम के लिए खेले और रन बनाने के मामले में संघर्ष भी करते दिखाई दिए। टीम शनिवार को इडन गार्डन में केकेआर का सामना करने वाली है। इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने केकेआर के कोच अभिषेक नायर से बात करते दिखाई दिए। इस दौरान रोहित ने कुछ ऐसी बातें कहीं जिससे फैंस की टेंशन बढ़ गई हैं।

रोहित शर्मा और अभिषेक की बातचीत वायरल

रोहित शर्मा और अभिषेक की पूरी बातचीत तो साफ नहीं हुई लेकिन जो बातें वीडियो में सुनाई दी उसे लेकर फैंस अलग-अलग अंदाजा लगा रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के कुछ समय बाद ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पेज से यह वीडियो डिलीट कर दिया। इससे फैंस और ज्यादा चर्चा करने लगे कि आखिर रोहित कहने क्या चाह रहे थे।

0:01 एक एक चीज चेंज हो रही है
0:04 वो उनके ऊपर है मुझे फर्क नहीं पड़ता
0:08 मैं तो कहीं जाने नहीं वाला।
0:12 जो भी है वो मेरा घर है भाई।
0:15 जो मंदिर मैंने बनाया है।
0:18 मुझे क्या ये तो मेरा लास्ट है।

फैंस लगा रहे हैं अलग-अलग अंदाजा

कुछ फैंस का कहना है कि रोहित ने वह उनके ऊपर है मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है खुद को मुंबई की कप्तानी से हटाए जाने पर बात कर रहे हैं। रोहित को हटाकर मुंबई ने इस सीजन में हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है। वहीं कुछ का कहना है कि रोहित टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बात कर रहे हैं कि यह उनका लास्ट टूर्नामेंट होगा। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई का सफर अच्छा नहीं रहा। इस सीजन में वह 10 टीमों के टूर्नामेंट में नौवां स्थान पर रहे है। इस कारण फैंस हार्दिक से काफी निराश है। हार्दिक को पूरे टूर्नामेंट में फैंस की हूटिंग और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।