पहले आठ में से सात मैच हारने वाली आरसीबी ने बाहर होने की कगार से निकलकर वापसी की IPL 2024 में अंतिम चार में जगह बनाई है। फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली टीम ने शुक्रवार को गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराकर चौथा स्थान हासिल किया। टीम ने लगातार छह मैच जीते हैं। उनके इस कमबैक के मुख्य हीरो के बारे में जानिए जिनके दम पर टीम यह कमाल कर पाई।

विराट कोहली

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से जमकर रन बरसे। उन्होंने 14 मैचों में 64.36 के औसत से 708 रन बनाए। कोहली के स्ट्राइक रेट के कारण उनकी आलोचना हुई लेकिन उन्होंने कई पारियां विस्फोटक अंदाज में भी खेली। वह फिलहाल ऑरेंज कैप होल्डर हैं।

फाफ डुप्लेसिस

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने लगातार हार के बावजूद टीम के आत्मविश्वास को कम नहीं होने दिया। वह हर मैच में खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते रहे और आखिरकार अपनी रणनीति और प्लानिंग से टीम को लगातार छह जीत भी दिलाई। करो या मरो के मैच में इस खिलाड़ी ने अर्धशतकीय पारी खेलकर बल्ले से भी खुद को साबित कर दिया।

रजत पाटीदार

रजत पाटीदार आरसीबी के ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने नियमित प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 मैचों में 361 रन बनाए। वह मिडिल ऑर्डर में टीम की ताकत बनकर सामने आए। उनके बल्ले से पांच अर्धशतक भी निकले। पाटीदार ने कई अहम मौकों पर अपनी समझदारी भरी पारी से टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। उनके फॉर्म में आने से टीम भी लय में आ गई और लगातार जीत दर्ज की। उन्होंने 179.60 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

यश दयाल

आरसीबी ने जब यश दयाल को 5 करोड़ रुपए में खरीदा तो सभी ने उनके फैसले पर सवाल उठाए थे। दयाल ने इस सीजन में अपने प्रदर्शन से सबकी बोलती बंद कर दी। यश दयाल ने 13 मैचों में 15 विकेट हासिल किए। उन्होंने दबाव की स्थिति में अपने वैरिएशन से विपक्षी बल्लेबाजों को छकाया। चेन्नई के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में भी उन्होंने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 17 रन डिफेंड किए थे।