आईपीएल 2024 के 59 मैच खेले जा चुके हैं। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। कुछ टीमें प्लेऑफ की दहलीज पर हैं वहीं कुछ टीम दूसरों पर निर्भर हैं। 8 पॉइंट्स में जानिए कैसे 8 टीमें प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स
16 अंक, 1.453 नेट रनरेट
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के करीब है। उसके तीन मैच बचे हुए हैं। वह तीनों में से एक भी मुकाबला जीत जाता है तो वह प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगा। अगर केकेआर दो मैच जीत जाती है तो उसका पहले क्वालिफायर में खेलना भी तय हो जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स
16 अंक, 0.476 नेट रनरेट
राजस्थान रॉयल्स की स्थिति भी केकेआर की ही तरह है। उन्हें भी बचे हुए तीन मैचों में से केवल एक ही मैच जीतना है। राजस्थान को जो तीन मैच खेलने हैं उसमें से एक केकेआर के खिलाफ ही है। इसका मतलब है कि दोनों में से कोई एक टीम अधिकतम 18 अंक ही हासिल कर पाएगी। बचे हुए तीन में से दो मैच जीतकर उसका भी क्वालिफायर में खेलना तय हो जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स
12 अंक, 0.491 नेटरनरेट
चेन्नई सुपर किंग्स 12 मैच खेल चुकी है। अगर वह अपने बचे हुए दो मैच जीत जाती है तो उसकी प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी क्योंकि पांचवें स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स भी 16 अंक हासिल कर सकती है लेकिन उसका नेटरनरेट चेन्नई से कम है। चेन्नई अगर राजस्थान के खिलाफ अपना अगला मुकाबला हार जाती है तो प्लेऑफ से बाहर हो सकती है क्योंकि उसके अलावा कोलकाता, राजस्थान, हैदराबाद तो 16 अंक हासिल करने के करीब हैं हैं साथ ही साथ दिल्ली और लखनऊ में से कोई एक 16 अंक हासिल कर सकते हैं। 16 अंक हासिल करने वाली टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
सनराइजर्स हैदराबाद
अंक-14, नेटरनरेट – 0.406
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक 12 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 14 अंक हासिल किए हैं। टीम अगर अपने दो मैच जीत जाती है तो वह न सिर्फ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी बल्कि उसके टॉप 2 में जाने का भी मौका होगा। उन्हें अपने आखिरी दो मैच घर पर गुजरात और पंजाब के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमें अच्छी लय में नहीं है। अगर टीम एक मैच हारती है तो भी उसके प्लेऑफ में जाएगी लेकिन इसके लिए अहम है कि हार के बाद उसके नेटरनरेट पर ज्यादा असर न हो। आखिर में अंकों के लिहाज से चीजें फंसती हैं तो फैसला अंकतालिका से होगा। अगर वह दोनों मैच हारती है तो भी उसके पास मौका होगा
गुजरात टाइटंस
अंक-12, नेटरनरेट -1.063
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस के लिए मुश्किल यह है कि उनका नेटरनरेट काफी खराब है। वह ज्यादा से ज्यादा 14 अंक हासिल कर सकते हैं। साथ ही उन्हें यह दुआ करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स के 14 अंक न हो। वहीं दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के विजेता के अंक भी अगर 14 से कम रहते हैं तो हैदराबाद बड़ी जीत हासिल करके क्वालिफाई कर सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स
अंक-12, नेटरनरेट (-0.306)
गुजरात के खिलाफ चेन्नई की हार ने दिल्ली को थोड़ी राहत दी है। हालांकि अगर चेन्नई अपने बचे हुए मैच जीत लेती है और टॉप तीन टीमें 16 से ज्यादा अंक हासिल कर लेती हैं तो दिल्ली अपने बचे हुए मैच जीतकर भी क्वालिफाई नहीं कर पाएगा। अगर दिल्ली आरसीबी को हरा देता है और लखनऊ से हार जाता है तो उसे दुआ करनी होगी की लखनऊ मुंबई को हरा दे और कोई भी टीम 14 अंक से ज्यादा हासिल न कर सके। इसके बाद दिल्ली और लखनऊ के बीच सीधी जंग होगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
अंक-10, नेटरनरेट – 0.217
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बीते अपने चारो मैच जीतकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखी है। एक हार भी टीम को बाहर कर देगी। हालांकि यह बचे हुए दोनों मैच जीतकर भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएगी। हालांकि अगर सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई अपने दोनों मैच हार जाए, लखनऊ एक मै ससे ज्यादा न जीते तो आरसीबी हैदराबाद को नेटरनरेट के आधार पर पीछे छोड़ देगी और क्वालिफाई कर जाएगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स
अंक-12, नेटरनरेट – (-0.769)
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का असर लखनऊ के खिलाफ नेटरनरेट पर हुआ। 16 अंक हासिल कर लेने के बाद भी उनका प्लेऑफ जाना तय नहीं है। अगर वह दिल्ली को हरा देते हैं और मुंबई से हार गई तो भी वह आगे नहीं जा पाएगा। हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और बेंगलुरु का रनरेट लखनऊ से बहुत बेहतर है।