MI की आखिरी हार के बाद भी खत्म नहीं हुई हार्दिक पंड्या की मुश्किल खत्म नहीं हो रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में की गई गलती का खामियाजा उन्हें अगले सीजन में भी भुगतना पड़ेगा। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस इस बार अंकतालिका में आखिरी स्थान पर रही है। इस पूरे सीजन में हार्दिक पंड्या फैंस के और कई पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर रहे। अगले सीजन में भी हार्दिक की शुरुआत अच्छी नहीं होगी। हार्दिक को अगले सीजन के पहले मैच के लिए बैन कर दिया गया है।
हार्दिक पंड्या की टीम ने समय पर पूरे नहीं किए 20 ओवर
हार्दिक पंड्या की टीम शुक्रवार को गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर समय पर पूरे नहीं कर सके। इसी कारण कप्तान हार्दिक को स्लो ओवर रेट के लिए सजा दी गई। यह तीसरा मौका है जब हार्दिक की टीम ने समय पर ओवर पूरे नहीं किए। इसी कारण जुर्माने का साथ-साथ हार्दिक पर बैन भी लगाया गया है।
आईपीएल ने लगाया बैन
आईपीएल द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, ‘चूंकि न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह हार्दिक की टीम का सीजन का तीसरा अपराध था, पंड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
साथ टीम के अगले मैच में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।’ मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में अपना आखिरी मैच खेल चुकी है। इसी कारण यह बैन अगले सीजन के पहले मैच पर लागू होगा। यानी हार्दिक अगले सीजन में जिस भी टीम में होंगे उसके लिए पहला मैच नहीं खेलेंगे।
पंड्या को भरना होगा जुर्माना
पंड्या को 30 लाख रुपए जुर्माने के तौर पर भरने होंगे। इम्पैक्ट प्लेयर सहित मुंबई इंडियंस के प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 50 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया है।