गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला शुक्रवार को जमकर बोला। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली। यह शतक आईपीएल के इतिहास का 100वां शतक था। इस शतक के दम पर गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुने गए गिल ने शतक के बाद आक्रामक सेलिब्रेशन की। हालांकि गिल को इस ऐतिहासिक और खास शतक के बाद सजा मिली।

शुभमन गिल पर लगा जुर्माना

गुजरात टाइटंस की टीम शुक्रवार के मैच में समय पर 20 ओवर पूरे नहीं कर पाई। इसी स्लो ओवर रेट के कारण कप्तान शुभमन गिल पर जुर्माना लगाया गया है। उन्हें 24 लाख रुपए का जुर्माना भरना होगा। वहीं प्लेइंग इलेवन के बाकी खिलाड़ियों को छह लाख रुपए या मैच फीस का 25 प्रतिशत (इनमें से जो भी कम हो) जुर्माने के तौर पर देना होगा। इसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल हैं।

एक और गलती और फिर लगेगा जुर्माना

शुभमन गिल पर दूसरी बार स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगा है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ही 26 मार्च को खेले गए मैच के बाद भी गिल पर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगा था। गिल की टीम अगर तीसरी बार ऐसा करती है तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। तीसरी बार इस नियम के उल्लंघन के बाद गिल पर एक मैच का बैन लग जाएगा।

शुभमन गिल ने मैच के बाद सुदर्शन की तारीफ की

शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी की थी। मैन ऑफ द मैच गिल ने कहा, ‘‘हमारे मन में कोई लक्ष्य नहीं था, हम हर ओवर और मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे। हम किसी लक्ष्य के बारे में नहीं सोच रहे थे। हमने अपने सामने आए हर ओवर और मौके का फायदा उठाया।’’ उन्होंने सुदर्शन के साथ शानदार साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हमारे बीच अच्छी समझ है, हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं। निश्चित रूप से यह पहले विकेट के लिए हमारी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है।’’