कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर तीसरी बार खिताब जीता। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वर्ल्ड चैंपियन पैट कमिंस पर भारी पड़ी। इस मैच को देखकर फैंस को 71 दिन पहले महिला प्रीमियर लीग के फाइनल की याद आ गई। हो भी क्यों न। इन दोनों मुकाबलों में इतनी चीजें एक जैसी थीं कि आप भी जानकार हैरान रह जाएंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बीच मुकाबला
आईपीएल का फाइनल मुकाबला केकेआर और हैदराबाद के बीच हुआ। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के कप्तान भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर थे वहीं हैदराबाद की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के हाथों में थी। कमिंस के ना ठीक इसी तरह डब्ल्यूपीएल में भी एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेग लैनिंग (दिल्ली कैपिटल्स) और दूसरी और भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना (आरसीबी) थी।
मैच में बना एक जैसा स्कोर
अब बात स्कोर की करें तो यहां भी काफी कुछ एक जैसा था। रविवार को पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और टीम 18.3 ओवर में 113 रन ही बना सकी। ठीक इसी तरह महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और उनकी टीम ने भी 18.3 ओवर में 113 रन बनाए थे।
8 विकेट से जीती भारतीय कप्तान की टीम
113 रन का स्कोर केकेआर ने दो विकेट खोकर हासिल किया और 8 विकेट से मैच अपने नाम किया। वहीं महिला प्रीमियर लीग में भी आरसीबी ने दो विकेट खोकर ही मैच अपने नाम कर लिया था। दोनों फाइनल भारतीय कप्तान 8 विकेट से जीते।
केकेआर को खिताब जिताने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी भावुक नजर आए। फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद पर आठ विकेट की जीत दर्ज करने के बाद श्रेयस ने कहा, ‘‘भावनाओं को व्यक्त करना मुश्किल है। हमने खिलाड़ियों से जैसी उम्मीद कि उन्होंने वैसा ही प्रदर्शन किया। आज हम भाग्यशाली रहे कि पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला। यह एकजुट प्रयास था। हमारे लिए शानदार सत्र रहा। ‘