गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 231 रन बनाये। गुजरात के लिए शुभमन गिल (104) और साई सुदर्शन (103) और ने पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी कर टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। टीम का स्कोर 240 के भी पार पहुंच जाता लेकिन तुषार पांडे ने एक ही ओवर में दोनों को आउट करके गुजरात की तूफानी पारी पर ब्रेक लगाया।

गुजरात की सलामी जोड़ी का तूफान

गुजरात की सलामी जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी की और 16 ओवर तक चेन्नई सुपर किंग्स को विकेट के लिए तरसाया। 17वें ओवर तक टीम ने 209 रन बना लिए थे। गिल और साई सुदर्शन के शतक भी पूरे हो गए थे। इस समय तक लग रहा था कि गुजरात का स्कोर आसानी से 250 पार पहुंच जाएगा।

एक ही ओवर में तुषार ने झटके 2 विकेट

17वें ओवर की दूसरी गेंद पर सुदर्शन एक्सट्रा कवर पर शॉट खेला और शिवम दुबे को कैच दे बैठे। ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल ने भी पुल शॉट खेला और वह रविंद्र जडेजा को कैच दे बैठे। तुषार ने इस ओवर में चार सिंगल रन दिए और दो विकेट लिए जिससे मैच का रुख बदल गया। गुजरात की रनों की गति पर ब्रेक लग गया। आईपीएल में तुषार पांडे अब तक 39 विकेट ले चुके हैं। वह अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे खिलाड़ी हैं।